Advertisement

BPSC TRE 4 का विज्ञापन न निकले से अभ्‍यर्थी परेशान, सरकार को दी आंदोलन करने की धमकी

01/10/2025
BPSC TRE 4 का विज्ञापन न निकले से अभ्‍यर्थी परेशान, सरकार को दी आंदोलन करने की धमकी

BPSC टीआरई 4 का विज्ञापन ना निकलने से नाराज अभ्यर्थियों ने एक बार फिर से आंदोलन की धमकी दी है. बुधवार को राजधानी पटना में मीडिया से बात करते हुए बीपीएससी अभ्‍यर्थियों के नेता दि‍लीप कुमार ने चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि कि यदि सरकार 4 अक्‍टूबर से पहले टीआरई 4 भर्ती की बहाली का विज्ञापन नहीं निकालती है तो मजबूरन उन्‍हें आंदोलन करना पड़ेगा.

BPSC: बीपीएससी टीआरई 4 का विज्ञापन अब तक न निकालने जाने को लेकर टीआरई अभ्‍यर्थियों ने एक बार फिर से आंदोलन का ऐलान कर दिया है. अभ्‍यर्थियों का कहना है कि सरकार की सितंबर महीने के अंत तक विज्ञापन निकालने का आश्‍वासन दिया गया था. शिक्षामंत्री की ओर से 19 सितंबर के आंदोलन के दौरान यह आश्‍वासन दिया गया कि सितंबर माह के अंत तक विज्ञापन निकाल दिया जाएगा. मगर सितंबर महीना निकल गया चुका है और सरकार की ओर से विज्ञापन नहीं निकाला गया है. ऐसे में उन्‍हें मजबूर होकर आंदोलन करना पड़ रहा है.

 4 अक्‍टूबर से पहले विज्ञापन निकाले सरकार: दि‍लीप कुमार 

बीपीएससी अभ्‍यर्थियों के नेता दि‍लीप कुमार ने चेतावनी देते हुए कहा कि कि यदि सरकार 4 अक्‍टूबर से पहले टीआरई 4 भर्ती की बहाली का विज्ञापन नहीं निकालती है तो मजबूरन उन्‍हें आंदोलन करना पड़ेगा. दिलीप कुमार ने आंदोलन करने की चेतावनी का वीडियो जारी करते हुए कहा कि सरकार अपना वादा भूल गई है. उन्‍होंने कहा कि सरकार की ओर से सितंबर के अंत तक 1 लाख 20 हजार सीटों पर बीपीएससी टीआरई 4 विज्ञापन निकालने की बात कही गई थी. मगर अब तक भर्ती का विज्ञापन नहीं निकाला गया.

सीएम नीतीश ने दिया था आश्‍वासन

दिलीप कुमार ने बताया कि 16 जुलाई को मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से सोशल मीडिया पर भर्ती निकालने की बात कही गई थी. सीएम नीतीश कुमार और सरकार के मंत्री की ओर से भी यह वादा किया गया था कि स‍ितंबर महीने के अंत तक 1 लाख 20 हजार अभ्‍यर्थियों के लिए भर्ती का विज्ञापन निकाला जाएगा.

पटना कॉलेज गेट पहुंचने की अपील 

भ्‍यर्थियों के नेता दिलीप कुमार ने अभ्‍यर्थियों से अपील की है कि 4 अक्‍टबूर को सुबह 10 बजे पटना कॉलेज के गेट पहुंचें. जहां से यह आंदोलन शुरू किया जाएगा. दिलीप कुमार ने अभ्‍यर्थियों से अभ्‍यर्थियों को आंदोलन के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि ये मौका है, बिहार में चुनाव हैं, अभ्‍यर्थी घरों और लाइब्रेरियों में न रहें. अपील की है कि इस आंदोलन में हिस्‍सा लें.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अफसर खराब कर रहे सीएम की छवि

शिक्षक अभ्‍यर्थियों के नेता दिलीप कुमार आरोप लगाया कि अधिकारी बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की छवि खराब कर रहे हैं. जिसकी वजह से टीचर अभ्‍यर्थियों में नाराजगी है. छात्र नेता ने कहा, आचार संहिता लागू होने से पहले यदि सरकार टीआरई 4 की भर्ती प्रक्रिया का विज्ञापन नहीं निकालती तो मजबूरन उन्‍हें आंदोलन करना पड़ेगा.

इसे भी पढ़ें: दरभंगा मेला घूमने आए बच्चे, लिफ्ट में फंसे, देवदूत बनकर आई 112 की टीम और टल गया बड़ा हादसा 

Advertisement
संबंधित टॉपिक्स
Prashant Tiwari

लेखक के बारे में

Prashant Tiwari

Contributor

प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement