अपने पसंदीदा शहर चुनें

बिहार में चार क्विंटल गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कंटेनर से जखीरा बरामद

Prabhat Khabar
12 Sep, 2025
बिहार में चार क्विंटल गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कंटेनर से जखीरा बरामद

Bihar News: मोतिहारी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई की. संयुक्त छापेमारी में कंटेनर के तहखाने से चार क्विंटल गांजा बरामद किया गया. बेगूसराय के दो तस्कर गिरफ्तार हुए, जबकि ढाबा मालिक और सरगना रंजीत गुप्ता फरार हो गया. पुलिस तलाश में जुटी है.

Bihar News: बिहार में मोतिहारी पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी सफलता हासिल की. मुफस्सिल और पिपराकोठी थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर एक कंटेनर के तहखाने से चार क्विंटल गांजा बरामद किया. इस दौरान बेगूसराय जिले के दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जबकि मुख्य सरगना और चंद्रहिया स्थित निर्मल ढाबा का मालिक रंजीत गुप्ता मौके से फरार हो गया.

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

सदर 2 डीएसपी जितेश कुमार पांडेय ने प्रेसवार्ता कर बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि चंद्रहिया के पास स्थित निर्मल ढाबा के समीप कंटेनर से गांजा उतारा जाने वाला है. सूचना मिलते ही दोनों थानों की पुलिस वहां पहुंची. पुलिस को देखते ही कंटेनर चालक और खलासी गाड़ी लेकर रूलही की ओर भाग निकले. पीछा कर पुलिस ने कंटेनर को पकड़ लिया.

तहखाने से मिला गांजा

पकड़े गए ड्राइवर और खलासी से पूछताछ की गई. उनकी निशानदेही पर कंटेनर के केबिन में बने तहखाने से 4.11 क्विंटल गांजा बरामद किया गया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बेगूसराय जिले के नावकोठी थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव निवासी मनोज कुमार राय और भोला पासवान के रूप में हुई है.

नेपाल से आती थी गांजा की खेप

पूछताछ में दोनों ने खुलासा किया कि गांजा की यह खेप नेपाल से मंगाई गई थी. इसके पहले भी मोतिहारी और मुजफ्फरपुर में इसकी सप्लाई की जा चुकी है. आरोपियों ने बताया कि इस धंधे का संचालन ढाबा मालिक रंजीत गुप्ता करता है.

प्राथमिकी दर्ज, सरगना की तलाश जारी

गिरफ्तार तस्करों के अलावा ढाबा मालिक रंजीत गुप्ता और कंटेनर मालिक सहित अन्य पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं, फरार रंजीत गुप्ता की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. कार्रवाई में सदर 2 डीएसपी जितेश कुमार पांडेय, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अंबेश कुमार, पिपराकोठी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सहित दोनों थानों के कई दारोगा, सशस्त्र बल और जिला आसूचना इकाई की टीम शामिल रही.

Also Read: गांववालों….गांववालों! दरभंगा की लड़की बनी शोले की वीरू, प्रेमी के लिए चढ़ी बिजली के टावर पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store