अपने पसंदीदा शहर चुनें

यात्रियों के लिए खुशखबरी! 14 सितंबर से बिहार के इस स्टेशन पर ठहरेगी गांधीधाम स्पेशल

Prabhat Khabar
12 Sep, 2025
यात्रियों के लिए खुशखबरी! 14 सितंबर से बिहार के इस स्टेशन पर ठहरेगी गांधीधाम स्पेशल

Bihar Train: बिहार के बगहा क्षेत्र के रेल यात्रियों की सुविधा को देखते हुए सप्ताह में एक दिन भागलपुर व गुजरात स्थित गांधीधाम के लिए एक साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी संख्या 09451/09452 का परिचालन शुरू किया गया है. इस कड़ी में 14 सितंबर रविवार को यह गाड़ी गांधीधाम से चलकर गोरखपुर के रास्ते सुबह करीब साढ़े नौ बजे बगहा पहुंचेगी.

Bihar Train: बिहार के बगहा क्षेत्र के रेल यात्रियों की सुविधा को देखते हुए सप्ताह में एक दिन भागलपुर व गुजरात स्थित गांधीधाम के लिए एक साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी संख्या 09451/09452 का परिचालन शुरू किया गया है.

2 मिनट का होगा ठहराव

इस कड़ी में 14 सितंबर रविवार को यह गाड़ी गांधीधाम से चलकर गोरखपुर के रास्ते सुबह करीब साढ़े नौ बजे बगहा पहुंचेगी. यहां दो मिनट ठहराव के बाद गाड़ी नरकटियागंज बेतिया होते हुए भागलपुर के लिए प्रस्थान करेगी. इसके बाद दूसरे दिन सोमवार को वही गाड़ी दिन के 02:45 बजे बगहा पहुंचकर 2 मिनट ठहराव के बाद गोरखपुर होते हुए गांधीधाम के लिए रवाना कर जाएगी.

इस रूट में पहले से भी है एक ट्रेन

यह अधिसूचना रेलवे बोर्ड द्वारा जारी की गई है. मिली जानकारी के अनुसार बगहा से गुजरात के लिए एक गाड़ी पहले से उपलब्ध होने के बावजूद भी कम थी. अब इसमें वृद्धि हो गई है. जबकि भागलपुर के लिए बगहा से एक भी सीधी रेल गाड़ी की सुविधा उपलब्ध नहीं थी.

जनकपुर-अयोध्या नई ट्रेन का उद्घाटन स्थगित

इसके अलावा भारत-नेपाल के बीच इसी महीने बोधगया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के साथ प्रतिनिधि मंडल की बैठक में जनकपुर नेपाल से श्रीराम की नगरी अयोध्या के बीच एक नई ट्रेन का उद्घाटन किया जाना था. हालांकि अब नेपाल में वर्तमान हालात और जनता के विरोध के बाद ओली सरकार को सत्ता छोड़ने के बाद एक बार फिर जनकपुर अयोध्या ट्रेन परिचालन पर ग्रहण लग गया है. इन दोनों देशों के बीच नई ट्रेन की शुरुआत को लेकर हर तरफ चर्चा का माहौल था, लेकिन नेपाल में आंदोलन को लेकर इस योजना पर एक बार फिर नये सिरे से चर्चा होगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

28 अगस्त को हुई थी बैठक

बता दें कि गत 28 अगस्त को जयनगर के नेपाली रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा एजेंसी, एसएसबी, कस्टम विभाग, कोकण रेलवे और पूर्व मध्य रेल समस्तीपुर मंडल के मंडल स्तर के अधिकारियों के साथ ट्रेन परिचालन को लेकर एक विशेष बैठक हुई थी. जिसमें जनकपुर नेपाल से अयोध्या के बीच नई ट्रेन चलाने को लेकर चर्चा की गई थी.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इस जिले में 23.36 करोड़ से बनेगी रेडिमेड गारमेंट्स इकाई, खुलेंगे रोजगार के नए अवसर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store