गया जी. छठ महापर्व में सुरक्षा, विधि व्यवस्था व शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए डीएम शशांक शुभंकर व एसएसपी आनंद कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में पुलिस लाइन परिसर में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों के साथ ब्रीफिंग की. डीएम ने कहा कि सभी छठ घाटों पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराये. उन्होंने सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर उपस्थित रहते हुए भीड़ नियंत्रण के लिए आवश्यक कार्य करते रहें. खतरनाक घाटों का स्पष्ट रूप से सीमांकन और प्रचार-प्रसार करवाये. घाटों पर जहां आवश्यक हो वहां बैरिकेडिंग की गयी है. कुछ घाटों पर सीढ़ियों को काटना पड़ता है. सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. रेलवे पटरियों पर भी प्रतिनियुक्ति की गयी है, जहां घाट लगे हैं या जहां लोगों को घाटों तक पहुंचने के लिए पटरियों को पार करना पड़ता है. पीए सिस्टम उन जगहों पर लगाये गये हैं, जहां भारी भीड़ होने की संभावना है. उचित संचार योजना मौजूद है. जहां आवश्यक हो वहां गोताखोरों को तैनात किया गया है. कोई लटके हुए बिजली के तार नहीं हैं, जो बिजली या आग का कारण बन सकते हैं. घाटों की नियमित सफाई की समुचित व्यवस्था है. यातायात की आवाजाही और पार्किंग की उचित योजना बनायी गयी है. उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि अनिवार्य रूप से इन बिंदुओं पर अवश्य जांच करें. डीएम ने कहा कि सभी छठ घाटों पर पर्याप्त बल, दंडाधिकारी, एंबुलेंस, चिकित्सीय दल तथा फायर ब्रिगेड की प्रतिनियुक्ति की गई है. सभी महत्वपूर्ण छठ घाटों के निकट क्विक रिस्पांस टीम बनायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





