Bihar Crime News: बिहार के गया जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. शेरघाटी थाना क्षेत्र के चांपी गांव में गुरुवार देर रात अज्ञात अपराधियों ने पति-पत्नी की बेरहमी से गला काटकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है, जबकि पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है.
फसल की सुरक्षा के लिए खलिहान में सोने गए थे पति-पत्नी
मृतकों की पहचान 55 वर्षीय प्रदीप यादव और उनकी पत्नी 50 वर्षीय केशरी देवी के रूप में हुई है, जो गांव की वार्ड सदस्य भी थीं. बताया जा रहा है कि दोनों पति-पत्नी फसल की सुरक्षा के लिए खलिहान में सोने गए थे. इसी दौरान अपराधियों ने धारदार हथियार से उन पर हमला कर दोनों की मौके पर ही हत्या कर दी.
खून से लथपथ मिला शव, मचा हड़कंप
शुक्रवार सुबह जब काफी देर तक प्रदीप यादव ने अपने पुत्र को फोन नहीं किया, तो परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई. मृतक के पुत्र रवि कुमार ने बताया कि जब उन्होंने अपने पिता को कई बार फोन किया और कोई जवाब नहीं मिला, तब वे बाजार की ओर पहुंचे. वहां बधार में जाकर देखा तो उनके माता-पिता दोनों के गले कटे हुए थे और उनकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी. इसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने हल्ला किया, जिससे बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुटे और पुलिस को सूचना दी गई.
पुलिस कई एंगल से मामले की कर रही जांच
घटना की सूचना मिलते ही शेरघाटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. बाद में सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल, एएसपी शैलेन्द्र सिंह और थानाध्यक्ष मोहन कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस आपसी रंजिश, भूमि विवाद या अन्य एंगल से मामले की गहन छानबीन कर रही है.





