अपने पसंदीदा शहर चुनें

Gaya News : फ्लाइंग स्क्वाड सक्रिय, चुनावी खर्चे पर रखी जायेगी कड़ी नजर

Prabhat Khabar
8 Oct, 2025
Gaya News : फ्लाइंग स्क्वाड सक्रिय, चुनावी खर्चे पर रखी जायेगी कड़ी नजर

Gaya News : विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में विभिन्न कोषांग गठित किये गये हैं.

गया जी. विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में विभिन्न कोषांग गठित किये गये हैं. बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम शशांक शुभंकर ने व्यय अनुश्रवण, परिवहन, सिंगल विंडो और सी-विजिल ऐप की मॉनिटरिंग के लिए बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया. डीएम ने बताया कि एफएसटी (फ्लाइंग स्क्वाड टीम) को सक्रिय कर दिया गया है. टीमों के साथ पुलिस बल की भी तैनाती की गयी है. सभी एफएसटी टीमों को डोभी चेकपोस्ट, विभिन्न नाका, टोल एरिया, संवेदनशील क्षेत्रों और चौक-चौराहों पर जांच अभियान प्रभावी रूप से चलाने के निर्देश दिये गये. साथ ही हर दिन की जब्ती सूची (सीजर लिस्ट) डीएम को उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया. डीएम ने व्यय अनुश्रवण कोषांग के वरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया कि व्यय अनुश्रवण संबंधी कंट्रोल रूम सक्रिय रखा जाये. इस कंट्रोल रूम से एफएसटी और एसएसटी टीम के वाहनों की मॉनीटरिंग, सी-विजिल ऐप पर प्राप्त शिकायतों के निवारण की निगरानी, अकाउंटिंग टीम और वीडियो सर्विलांस टीम की गतिविधियों का संचालन होगा. साथ ही सभी राजनीतिक दलों को चुनाव प्रचार के लिए निर्धारित दर (रेट चार्ट) उपलब्ध कराए जाएं और व्यय लेखा को सही ढंग से अंकित कराया जाये. डीएम ने यह भी कहा कि सभी निर्वाची पदाधिकारी अपने स्तर पर संचालित सिंगल विंडो सेल के साथ व्यय अनुश्रवण कोषांग समन्वय बनाएं, ताकि किसी भी रैली या सभा के दौरान व्यय निगरानी से संबंधित कार्य समय पर पूरे हो सकें. उन्होंने सभी एफएसटी वाहनों में जीपीएस लगाने और उसकी निगरानी पर विशेष जोर दिया.

वाहन व्यवस्था को लेकर भी कई निर्देश

वाहन कोषांग की समीक्षा में डीएम ने जिला परिवहन पदाधिकारी को वाहनों का आकलन तेजी से कराने का निर्देश दिया. एफएसटी और सीएपीएफ टीम को पहले से ही वाहन टैग कर दिये गये हैं. सात स्थानों पर डिस्पैच सेंटर बनाए जाएंगे, जहां से वाहनों का संचालन होगा. डीएम ने कहा कि चालकों के लिए टॉयलेट, पेयजल, रौशनी, शेड, लॉ बुक और वाहन में ईंधन आपूर्ति की व्यवस्था समय पर सुनिश्चित की जाये. सभी वाहन हर हाल में सात नवंबर को निर्धारित स्थानों पर भेज दिये जाएं. सिंगल विंडो कोषांग की समीक्षा में डीएम ने सभी निर्वाची पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने सिंगल विंडो काउंटर के स्थान की जानकारी जल्द प्रसारित करें, ताकि व्यवस्था समय पर सुनिश्चित की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store