अपने पसंदीदा शहर चुनें

Mukesh Ambani In Gaya: गया जी पहुंचे मुकेश अंबानी, बेटे संग किया पितरों का पिंडदान

Prabhat Khabar
19 Sep, 2025
Mukesh Ambani In Gaya: गया जी पहुंचे मुकेश अंबानी, बेटे संग किया पितरों का पिंडदान

Mukesh Ambani In Gaya: गयाजी पहुंचे उद्योगपति मुकेश अंबानी ने बेटे अनंत संग अपने पितरों के निमित्त पिंडदान किया. विशेष विमान से आए अंबानी परिवार ने कड़े सुरक्षा घेरे में विष्णुपद मंदिर और अन्य वेदियों पर अनुष्ठान पूरा किया. धार्मिक माहौल में आस्था और संतोष का संगम दिखा.

Mukesh Ambani In Gaya: भारत के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी शुक्रवार को बेटे अनंत अंबानी के साथ गया जी पहुंचे. यहां उन्होंने अपने पितरों की आत्मा की शांति और मोक्ष के लिए पिंडदान का अनुष्ठान किया. परंपरा के अनुरूप उन्होंने पूरे विधि-विधान से यह कर्मकांड पूरा किया.

कड़ी सुरक्षा और सीधी पहुंच

अंबानी परिवार को गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सीधे विष्णुपद मंदिर ले जाया गया. रास्ते में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. मंदिर परिसर में पहुंचते ही स्थानीय लोगों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन भी स्वीकार किया.

तीन प्रमुख स्थलों पर अनुष्ठान

सूत्रों के मुताबिक अंबानी ने गयाजी की परंपरा के अनुरूप तीन स्थानों फल्गु नदी तट, विष्णुपद मंदिर और अक्षयवट पर पिंडदान किया. उन्होंने भगवान विष्णु के चरण चिन्हों का भी दर्शन किया. पूरा कार्यक्रम लगभग डेढ़ घंटे तक चला और शाम को उनके मुंबई लौटने का कार्यक्रम तय किया गया.

गयाजी की मान्यता और महत्त्व

गया को पितृपक्ष का सबसे बड़ा तीर्थस्थल माना जाता है. यहां पिंडदान करने से पितरों की आत्मा को मोक्ष की प्राप्ति होती है. यही कारण है कि हर साल देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु यहां आते हैं. अमेरिका, रूस और यूरोप के कई देशों से भी लोग इस अनुष्ठान के लिए गयाजी पहुंचते हैं.

Also Read: पटना में 10 लाख से ज्यादा का अवैध कफ सिरप जब्त, हिमाचल से बिहार पहुंचा था बड़ा खेप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store