अपने पसंदीदा शहर चुनें

सर्द हवा ने बढ़ायी कनकनी

Prabhat Khabar
8 Dec, 2025
सर्द हवा ने बढ़ायी कनकनी

न्यूनतम तापमान 10.6 व अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री

न्यूनतम तापमान 10.6 व अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री गया जी. मौसम के उतार-चढ़ाव के बीच तापमान में आयी गिरावट के साथ कनकनी बढ़ गयी है. सर्द हवा भी बह रही है. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, सर्दी फिलहाल स्थिर रहने की संभावना है. दिन में धूप खिली, पर मंद-मंद चल रही सर्द हवा के कारण गर्माहट नहीं दे पायी. शाम से ही हाथ-पांव में कनकनी महसूस की जाने लगी. सोमवार को न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री व अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री रहा, जबकि रविवार को अब तक का सबसे कम न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री व अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री था. सोमवार को सुबह की आर्द्रता 67 प्रतिशत व शाम की आर्द्रता 84 प्रतिशत रही. सर्दी बढ़ने के साथ आलू जैसी फसलों पर असर पड़ने की संभावना बढ़ गयी है. इधर, अधिक ठंड की वजह से सुबह व शाम के कारोबार पर भी असर पड़ने लगा है. लोग जल्दी ही बाजार से खरीदारी कर घर निकल जाना चाह रहे हैं. सुबह भी दोपहर 12 बजे के बाद ही बाजार में थोड़ी चहल-पहल दिखायी पड़ती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store