अपने पसंदीदा शहर चुनें

लाइन बाजार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, प्रशासन ने किया अलर्ट

Prabhat Khabar
24 Dec, 2025
लाइन बाजार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, प्रशासन ने किया अलर्ट

उचकागांव. हथुआ प्रखंड के लाइन बाजार में सड़क पर किये गये अतिक्रमण को हटाने को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है.

उचकागांव. हथुआ प्रखंड के लाइन बाजार में सड़क पर किये गये अतिक्रमण को हटाने को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है. प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर बाजार क्षेत्र में माइकिंग कर लोगों को पहले से चिह्नित अतिक्रमित भूमि को स्वयं खाली करने का निर्देश दिया गया. प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि निर्धारित समय सीमा के बाद बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जायेगी. प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में शहरों से लेकर ग्रामीण इलाकों के छोटे-बड़े बाजारों तक सड़कों पर किये गये अतिक्रमण को हटाकर आवागमन को सुचारु बनाने का अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में लाइन बाजार में सड़क की जमीन की विधिवत मापी करायी गयी है और अतिक्रमित हिस्सों को चिह्नित किया जा रहा है. मापी के दौरान अंचल कर्मियों द्वारा टेप के माध्यम से सड़क की चौड़ाई नापी गयी. माइकिंग की सूचना मिलते ही बाजार में हड़कंप मच गया. कुचायकोट-मैरवा मुख्य सड़क के किनारे कुछ दुकानदारों ने एहतियातन अपने करकटनुमा शेड और अस्थायी ढांचे स्वयं हटा लिये. हालांकि, बाजार के कई लोगों ने मापी की प्रक्रिया पर सवाल उठायै हैं. उनका कहना है कि सड़क की जमीन की मापी डिजिटल नक्शे के आधार पर की गयी है, जिसमें कड़ी को फुट बनाकर माप दिखाया गया है, जिससे वास्तविक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है. व्यापारियों का मानना है कि केवल मापी कर देने से समस्या का समाधान नहीं होगा, बल्कि सभी पक्षों को विश्वास में लेकर स्पष्ट सीमांकन किया जाना चाहिए. फिलहाल प्रशासन अतिक्रमण हटाने की तैयारी में जुटा है और आगे की कार्रवाई को लेकर बाजारवासियों में बेचैनी बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store