अपने पसंदीदा शहर चुनें

महनार के युवक की समस्तीपुर में सड़क हादसे में मौत, परिजनों में कोहराम

Prabhat Khabar
23 Dec, 2025
महनार के युवक की समस्तीपुर में सड़क हादसे में मौत, परिजनों में कोहराम

महनार. समस्तीपुर जिले के बोचहा गांव के पास बीते सोमवार की शाम हुए भीषण सड़क हादसे में महनार थाना क्षेत्र के लावापुर नारायण गांव निवासी एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी.

महनार

. समस्तीपुर जिले के बोचहा गांव के पास बीते सोमवार की शाम हुए भीषण सड़क हादसे में महनार थाना क्षेत्र के लावापुर नारायण गांव निवासी एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी. इस हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी है. मृतक की पहचान लावापुर नारायण पंचायत के वार्ड संख्या 9 निवासी मुन्ना शर्मा के 27 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार शर्मा के रूप में हुई है. मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद जब गुड्डू का शव गांव पहुंचा, तो परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. मां, पिता और अन्य स्वजनों की चीख-पुकार से पूरा गांव गमगीन माहौल में डूब गया. हर आंख नम थी और गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ था. स्थानीय लोगों के अनुसार गुड्डू कुमार शर्मा बेहद मिलनसार और मेहनती युवक था. वह विभिन्न सामाजिक व पारिवारिक कार्यक्रमों में नाल बजाने का कार्य कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. सोमवार की शाम वह महनार थाना क्षेत्र के हबराहा गांव निवासी अपने सहयोगी साहिल कुमार के साथ बाइक से एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था. इसी दौरान समस्तीपुर जिले के बोचहा गांव के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि गुड्डू कुमार शर्मा की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि बाइक पर पीछे बैठे साहिल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी और पुलिस को सूचना दी गयी. घायल साहिल कुमार को पहले समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया. फिलहाल पटना के एक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है और उसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है, वहीं स्कॉर्पियो वाहन और उसके चालक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. गुड्डू की असमय मौत से न सिर्फ उसके परिवार बल्कि पूरे गांव में शोक का माहौल है. ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने और दोषी वाहन चालक पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store