अपने पसंदीदा शहर चुनें

Bihar News: जर्मनी से लौटे इंजीनियर अतुल की मौत के बाद सामने आयी कई बातें, डायरी खोलेगी मौत का राज

Prabhat Khabar
8 Apr, 2025
Bihar News: जर्मनी से लौटे इंजीनियर अतुल की मौत के बाद सामने आयी कई बातें, डायरी खोलेगी मौत का राज

Bihar News: जर्मनी से लौटे जमुई के इंजीनियर अतुल की मौत के बाद कई बातें सामने आ रही है. पुलिस व परिवार वाले डायरी, वीजा, पासपोर्ट, लैपटॉप और मोबाइल ढूंढ रहे है. इंजीनियर अतुल की मां सविता कुमारी ने अपने बेटे की हत्या बताते हुए मामले में प्राथमिकी भी दर्ज करायी है.

Bihar News: जमुई के एयरोनॉटिकल इंजीनियर अतुल सौरव की मौत के बाद परिजनों की उम्मीद अब अतुल की डायरी पर टिकी है. परिजन इस इंतजार में बैठे हैं कि अतुल की डायरी अतुल सौरभ की मौत के कई राज खोल सकती है. हालांकि अभी तक इंजीनियर अतुल सौरभ की डायरी पुलिस व परिजनों के हाथ नहीं लग सकी है. गौरतलब है कि खैरा थाना क्षेत्र के गिद्धेश्वर वन्य क्षेत्र के पंचभुर झरना के समीप रविवार को इंजीनियर अतुल सौरव की मौत हो गयी थी. गरही थाना क्षेत्र के बिशनपुर पंचायत के केतारीबांक गांव के रहने वाले 28 वर्षीय इंजीनियर अतुल सौरभ अपनी पत्नी प्रिया कुमारी और अपने भाई कल्लू के साथ झरना में स्नान करने पंचभूर गया था. इसी दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक की पत्नी ने इसे एक हादसा बताया था, तो वही इंजीनियर अतुल की मां सविता कुमारी ने अपने बेटे के हत्या की आशंका जाहिर करते हुए मामले में प्राथमिकी भी दर्ज करायी है. अभी इस मामले में परिजनों को उम्मीद है कि इंजीनियर अतुल की डायरी से कई सारे राज सामने आ सकते हैं.

डायरी में छिपी है कई महत्वपूर्ण बातें

इंजीनियर अतुल के पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि अपनी मौत से पहले अतुल डायरी लिखा करता था. परिजनों ने बताया कि उसकी मौत के बाद से अतुल की डायरी, उसका वीजा, पासपोर्ट, लैपटॉप और मोबाइल फोन उन्हें नहीं मिल सका है. उन्होंने कहा कि मंगलवार को भी अतुल के मोबाइल पर फोन लग रहा था. दोपहर बाद 3:00 बजे उसके फोन की घंटी बज रही थी. लेकिन 3:05 के बाद उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा है. उन्होंने कहा कि अगर अतुल के लैपटॉप, मोबाइल फोन, डायरी इत्यादि की जांच की जाये तो उसकी मौत से जुड़े कई पहलू सामने आ सकते हैं. परिजनों ने यह भी बताया कि उसकी मौत के पीछे जिसका भी हाथ है, उसे कड़ी से कड़ी सजा मिले. यही उम्मीद लगाये परिजन बैठे हैं. गौरतलब है कि पूरे घटना के बाद अतुल की मां सविता कुमारी ने उसकी पत्नी प्रिया कुमारी पर ही अतुल की हत्या का आरोप लगाया था और इस मामले में पुलिस छानबीन भी कर रही है.

बिगड़ती जा रही है मां सविता की हालत

अपने बेटे की मौत के बाद इंजीनियर अतुल की मां सविता कुमारी की हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है. अपने बेटे की मौत का सदमा सविता बर्दाश्त नहीं कर पायी है और उनकी स्थिति लगातार खराब हो रही है. मंगलवार को सविता कुमारी की हालत बिगड़ने के बाद उन्हें इलाज के लिए एक स्थानीय अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है. अतुल की मौत के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है तथा स्थानीय ग्रामीण लगातार परिजनों को ढाढस बंधाने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं सविता कुमारी के आवेदन के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी भी दर्ज की है. आवेदन में सविता कुमारी ने अपनी बहू प्रिया कुमारी, उसकी मां, बहनोई एवं भाई के साथ मिलीभगत से हत्या करने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं सविता कुमारी ने आरोप लगाया है कि प्रिया के मायके पक्ष के लोगों ने सभी जेवर अभी अपने कब्जे में ले लिया है.

Also Read: Bihar News: मधुबनी में पिकअप की रफ्तार ने चार लोगों को रौंदा, गाड़ी सीखने के दौरान हुआ हादसा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store