जहानाबाद नगर. डीएम अलंकृता पाण्डेय के निर्देश के आलोक में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पूनम कुमारी एवं सहायक निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विजेता रंजन के द्वारा गांधी मैदान स्थित बुनियाद केंद्र में दिव्यांगजनों व वृद्धजनों के बीच 85 से ज्यादा कंबल का वितरण किया गया. जिले में अब तक 400 से ज्यादा कंबलों का वितरण वस्त्र वितरण कार्यक्रम के तहत किया जा चुका है. डीएम के द्वारा प्रखंड स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारियों को वंचित वर्गों के बीच प्राथमिकता के आधार पर कंबल वितरण करने का निर्देश दिया गया है एवं इसी के तहत लगातार कंबल का वितरण किया जा रहा है. जिले में दिव्यांगजनों , वृद्धजनों एवं दिव्यांगजनों को समाज कल्याण विभाग की योजनाओं एवं सामाजिक उत्थान के अन्य योजनाओं के लाभ सुगमता से प्राप्त हो इसके लिए बुनियाद केंद्र, जहानाबाद वन स्टॉप सेंटर की तरह उपयोग में लाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





