अपने पसंदीदा शहर चुनें

Jehanabad : पटना से डोभी तक बनेगा ग्रीन कॉरिडोर : मंत्री

Prabhat Khabar
24 Dec, 2025
Jehanabad : पटना से डोभी तक बनेगा ग्रीन कॉरिडोर : मंत्री

जिले के ऐतिहासिक वाणावर पहाड़ स्थित पाताल गंगा क्षेत्र में आयोजित वाणावर महोत्सव का उद्घाटन बिहार सरकार के सहकारिता एवं वन पर्यावरण मंत्री डॉ. प्रमोद चंद्रवंशी, विधायक सूबेदार दास, विधायक ऋतुराज कुमार, जिलाधिकारी अलंकृता पांडे तथा जदयू व भाजपा के जिलाध्यक्षों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

मखदुमपुर.

जिले के ऐतिहासिक वाणावर पहाड़ स्थित पाताल गंगा क्षेत्र में आयोजित वाणावर महोत्सव का उद्घाटन बिहार सरकार के सहकारिता एवं वन पर्यावरण मंत्री डॉ. प्रमोद चंद्रवंशी, विधायक सूबेदार दास, विधायक ऋतुराज कुमार, जिलाधिकारी अलंकृता पांडे तथा जदयू व भाजपा के जिलाध्यक्षों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री डॉ. प्रमोद चंद्रवंशी ने कहा कि राज्य सरकार पर्यटन स्थलों और ऐतिहासिक धरोहरों के विकास को लेकर गंभीर है. इसी क्रम में वाणावर पहाड़ के समग्र विकास पर भी सरकार की पैनी नजर है. उन्होंने कहा कि वाणावर महोत्सव में वे पहली बार शामिल हुए हैं, लेकिन इसकी चर्चा विधान परिषद में लगातार होती रही है. मंत्री ने कहा कि वे सहकारिता के साथ-साथ वन एवं पर्यावरण विभाग के भी मंत्री हैं. इसी क्रम में वन विभाग के अधिकारियों को पटना से डोभी तक ग्रीन कॉरिडोर विकसित करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि शास्त्रों में पीपल, बरगद, गूलर और नीम जैसे वृक्षों को विशेष महत्व दिया गया है. पर्यावरण संरक्षण के लिए ऐसे वृक्षों के रोपण पर विशेष जोर दिया जायेगा. विधायक सूबेदार दास ने कहा कि वाणावर पहाड़ पर रोपवे निर्माण की स्वीकृति करीब दस वर्ष पूर्व मिल चुकी है, लेकिन अब तक कार्य पूरा नहीं हो सका है. उन्होंने सरकार से रोपवे निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने की मांग की. विधायक ऋतुराज कुमार ने वाणावर महोत्सव को वृहद स्तर पर आयोजित करने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि इससे क्षेत्रीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, स्थानीय नागरिक और पर्यटक मौजूद थे. वाणावर महोत्सव को लेकर क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल बना रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store