अपने पसंदीदा शहर चुनें

Jehanabad : शहरतेलपा थाना पुलिस ने हत्याकांड का किया खुलासा, दो अभियुक्त गिरफ्तार

Prabhat Khabar
23 Dec, 2025
Jehanabad : शहरतेलपा थाना पुलिस ने हत्याकांड का किया खुलासा, दो अभियुक्त गिरफ्तार

जिले के शहरतेलपा थाना क्षेत्र में हुए हत्याकांड में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है जिसकी जानकारी एसपी मनीष कुमार ने प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों को दी.

अरवल

. जिले के शहरतेलपा थाना क्षेत्र में हुए हत्याकांड में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है जिसकी जानकारी एसपी मनीष कुमार ने प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों को दी.

उन्होंने बताया कि यह मामला विगत 21 अक्टूबर को प्रकाश में आया. जब कोसमी देवी (52 वर्ष), पति विनोद मांझी, निवासी रामपुर, थाना करपी, जिला अरवल ने शहरतेलपा थाना में लिखित आवेदन देकर गंभीर आरोप लगाया. आवेदन में उन्होंने बताया कि उनकी पुत्री राधा कुमारी (29 वर्ष) की शादी करीब 10 वर्ष पूर्व आजाद नगर, थाना शहरतेलपा निवासी चंदन कुमार, पिता मतलू मांझी के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही चन्दन कुमार द्वारा उनकी बेटी के साथ लगातार मारपीट और प्रताड़ना की जाती थी. आरोप है कि 20 अक्टूबर की रात करीब 12 बजे चंदन कुमार व उसके घरवालों ने लाठी-डंडे से बेरहमी से पीटकर राधा कुमारी की हत्या कर दी. सूचना मिलते ही शहरतेलपा थाना पुलिस द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया, जहां आजाद नगर में घर की जमीन पर एक महिला का शव बरामद हुआ. मामले की गंभीरता को देखते हुए शहरतेलपा थाना कांड संख्या 106/25 के तहत धारा 85/103(1)/3(5) बीएनएस में प्राथमिकी दर्ज की गयी. थानाध्यक्ष द्वारा वरीय पदाधिकारियों को मामले से अवगत कराया गया. घटना के बाद मुख्य अभियुक्त चंदन कुमार व उसके परिवार के अन्य सदस्य फरार हो गये थे. एसपी ने बताया कि उनकी गिरफ्तारी के लिए अरवल पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया गया. इसी क्रम में कांड के प्राथमिक अभियुक्त शहरतेलपा थाना क्षेत्र के आजाद नगर गांव निवासी चंदन कुमार को मानिकपुर थाना क्षेत्र से तथा दूसरे अभियुक्त शहरतेलपा थाना क्षेत्र के आजाद नगर गांव निवासी बाला कुमार को पालीगंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों को विधिवत न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store