जहानाबाद
. जिले में बर्फीली हवा, शीतलहर और ठिठुरन के बीच घने कोहरे ने वाहनों की रफ्तार पर लगाम लगा दिया है. मौसम विभाग ने जहानाबाद जिले में घने कोहरे को लेकर एलो अलर्ट जारी किया है. शुक्रवार की सुबह में घने कोहरे का आलम बिहार था कि पटना गया राष्ट्रीय राजमार्ग 22 पर सुबह आठ बजे तक गाड़ियां हेडलाइट जलाकर रेंग रही थीं. घर कोहरे के कारण विजिबिलिटी 10 मीटर से भी काम हो गयी थी जिसके कारण वाहन चालकों को फॉग लाइट जलाने के बावजूद आगे कुछ भी नजर नहीं आ रहा था.
भारी कोहरे के कारण पटना गया रेल खंड पर भी ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है. भारी कोहरे के कारण इस रेलखंड पर चलने वाली ज्यादातर गाड़ियां फिल्म से चल रही है. खासकर रात और सुबह में चलने वाली गाड़ियां अपने निर्धारित समय को मेंटेन करने में विफल रह रही है. ट्रेनों के परिचालन के लिए रेलवे को पटाखे का सहारा लेना पड़ रहा है. भारी कुहासे के कारण ट्रेन के ड्राइवर को सिग्नल नजर नहीं आता है जिसके कारण रेलवे को सिग्नल के पहले एक खास तरह का पटाखा रेलवे लाइन पर लगाना पड़ता है. जिसकी आवाज सुनकर ड्राइवर सिग्नल का अनुमान लगाता है इसके बाद ट्रेन आगे बढ़ती है। हालांकि भारी ठंड के कारण ट्रेन और बसों पर यात्रियों की संख्या भी बहुत कम हो गयी है. ठंड की वजह से बहुत सारे लोगों ने अपनी यात्राएं स्थापित कर रखी है. बहुत जरूरी होने पर ही लोग जिले से बाहर निकल रहे हैं। घने कोहरे और हाड़ गलाने वाली सर्दी के बीच शुक्रवार की सुबह सड़कों पर सन्नाटा छाया हुआ था. सुबह 10:00 बजे तक इक्के दुक्के वाहन और लोग ही सड़क पर नजर आ रहे थे. यही हाल शुक्रवार शाम का भी था.
पिछले एक सप्ताह से जारी कड़ाके की ठंड थमने का नहीं ले रही है. शुक्रवार ठंड के इस मौसम का सबसे ठंडा और सर्द दिन साबित हुआ. न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेंटीग्रेड पर पहुंच गया. जबकि अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेंटीग्रेड रिकॉर्ड किया गया. इससे पहले इस मौसम में पिछले रविवार को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेंटीग्रेड पर गया था, जो आज गिर कर 8 डिग्री सेंटीग्रेड पर पहुंच गया है. कल की अधिकतम तापमान उसे दिन भी 20 डिग्री सेंटीग्रेड रिकॉर्ड किया गया था. इस तरह आज का न्यूनतम तापमान इस वर्ष ठंड के इस मौसम में सबसे कम रिकार्ड किया गया है. पिछले नौ दिनों से आसमान में बदली छाई हुई है जिसके कारण जिले के लोग सूर्य की किरणों को देखने के लिए तरस गए हैं. बीच में किसी दिन घंटे दो घंटे के लिए सूर्य की किरण नजर आती है और फिर बदली की ओट में छुप जाती है, तो कभी पूरा दिन लोग सूर्य देव के दर्शन के लिए तरस जाते हैं. उस पर से बर्फीली पछुआ हवा हाड़ बेध रही है. सुबह कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार थम रही है. जिले में पिछले पांच दिनों लगातार अधिकतम और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और 9 डिग्री सेंटीग्रेड के आसपास मंडरा रहा है. शुक्रवार को तो जिले का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेंटीग्रेड तक गिर गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





