पुलिस व एनएचएआइ ने संभाली स्थिति, यातायात कराया गया बहाल मोहनिया शहर. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत दिल्ली-कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार की देर शाम गाजर लदे एक ट्रक का टायर फटने से वह अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. इस दुर्घटना में ट्रक चालक व सहचालक घायल हो गये. घटना के बाद कुछ देर के लिए हाइवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जानकारी के अनुसार, यूपी की ओर से गाजर लोड कर ट्रक आरजे 11 जीसी 3197 सासाराम की तरफ जा रहा था. जैसे ही ट्रक मोहनिया स्थित होंडा बाइक एजेंसी के समीप पहुंचा, अचानक उसका टायर फट गया. टायर फटते ही ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया, जिससे चालक व सहचालक दोनों घायल हो गये. हादसे की तेज आवाज सुनकर आसपास के स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे व तत्परता दिखाते हुए दोनों घायलों को इलाज के लिए पास के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया. घटना की सूचना मिलते ही मोहनिया थाने की पुलिस व एनएचएआइ की टीम मौके पर पहुंची. सड़क पर जाम की स्थिति न बने, इसे लेकर पुलिस द्वारा वाहनों का परिचालन बारी-बारी से कराया गया. साथ ही पलटे ट्रक को हटाने की कार्रवाई में प्रशासन जुटी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





