अपने पसंदीदा शहर चुनें

मेढ़ गांव के समीप बाइक से गिरकर एएनएम घायल

Prabhat Khabar
24 Dec, 2025
मेढ़ गांव के समीप बाइक से गिरकर एएनएम घायल

KAIMUR NEWS. बुधवार को चैनपुर थाना क्षेत्र के मेढ़ गांव के समीप अनियंत्रित हुए बाइक से गिरकर एक एएनएम गंभीर रूप से घायल हो गयी. हादसे के बाद आसपास के लोग उसे इलाज के लिए चैनपुर सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे और इस हादसे की सूचना उसके परिजनों को दी.

फोटो 16 सदर अस्पताल में महिला एएनएम का इलाज करते स्वास्थ्यकर्मी भभुआ सदर. बुधवार को चैनपुर थाना क्षेत्र के मेढ़ गांव के समीप अनियंत्रित हुए बाइक से गिरकर एक एएनएम गंभीर रूप से घायल हो गयी. हादसे के बाद आसपास के लोग उसे इलाज के लिए चैनपुर सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे और इस हादसे की सूचना उसके परिजनों को दी. चैनपुर सरकारी अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सक ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया. एंबुलेंस की मदद से उसे सदर अस्पताल भभुआ लाया गया, जहां भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार मेढ़ स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम के पद पर कार्यरत बिन्नी कुमारी बुधवार को ड्यूटी करने के बाद कुरियर मैन के साथ हाटा लौट रही थी, हाटा में ही क्वार्टर लेकर रहती है. इस दौरान मेढ गांव के पास ही बाइक से वह गिर गयी, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट लगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store