अपने पसंदीदा शहर चुनें

पान की गुमटी से शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

Prabhat Khabar
24 Dec, 2025
पान की गुमटी से शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

KAIMUR NEWS.थाना क्षेत्र के तिवई गांव में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पान की गुमटी में छिपाकर शराब की खरीद-बिक्री कर रहे एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित की पहचान तिवई गांव निवासी स्वर्गीय बंधु बिंद के पुत्र हरिचरण बिंद के रूप में की गयी है.

फोटो 22 गिरफ्तार धंधेबाज प्रतिनिधि, चैनपुर. थाना क्षेत्र के तिवई गांव में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पान की गुमटी में छिपाकर शराब की खरीद-बिक्री कर रहे एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित की पहचान तिवई गांव निवासी स्वर्गीय बंधु बिंद के पुत्र हरिचरण बिंद के रूप में की गयी है. पुलिस ने आरोपित के कब्जे से कुल 14 बोतल देसी शराब बरामद की है. इस संबंध में चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि तिवई गांव में हरिचरण बिंद अपने पान की गुमटी में शराब छिपाकर अवैध रूप से बिक्री कर रहा है. सूचना को गंभीरता से लेते हुए एक पुलिस टीम का गठन किया गया और त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम को तिवई गांव भेजा गया. पुलिस के गांव में पहुंचते ही आरोपित हरिचरण बिंद पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा. हालांकि मौके पर मौजूद सशस्त्र बलों की मदद से उसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया. इसके बाद आरोपित को हिरासत में लेकर उसकी पान की गुमटी की विधिवत तलाशी ली गयी. तलाशी के दौरान गुमटी में रखी एक पेटी से तीन बोतल देसी शराब बरामद की गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि जब गुमटी के आसपास गहन तलाशी ली गयी तो बांस की लकड़ी में प्लास्टिक के झोले में छुपाकर रखी गयी लगभग 11 बोतल देसी शराब और बरामद हुई. बरामद शराब से यह स्पष्ट हुआ कि आरोपी लंबे समय से अवैध शराब के धंधे में संलिप्त था. पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि वह उत्तर प्रदेश से शराब लाकर अधिक कीमत पर बेचता था. इस मामले में आरोपित के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोपी का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store