लापरवाह जीएनएम प्रीति सिंह अगले आदेश तक सीएचसी फलका में करेंगी कार्य

Prabhat Khabar
N/A
लापरवाह जीएनएम प्रीति सिंह अगले आदेश तक सीएचसी फलका में करेंगी कार्य

लापरवाह जीएनएम प्रीति सिंह अगले आदेश तक सीएचसी फलका में करेंगी कार्य

– पदस्थापित जीएनएम दवा स्टोर रूम की चाबी लेकर रोज चली जा रहीं कटिहार दूसरी जीएनएम को कार्य करने के लिए भेजा गया मोरसंडा एपीएचसी फलका प्रखंड के मोरसंडा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का हाल बेहाल है. लोगों क़ो उचित सुविधा नहीं मिलने से लोगों में नाराजगी है. बुधवार की रात्रि मोरसंडा में सड़क दुर्घटना में दो लोग जख्मी हो गये. जिसे ग्रामीणों के द्वारा इलाज के लिए मोरसंडा अस्पताल ले गये. जख्मी बाइक चालक मनोज कुमार मंडल का प्राथमिक उपचार करते हुए मरहम-पट्टी कर दी लेकिन इसके बाद दवा के लिए मरीज और उसके परिजनों को भटकना पड़ा. अस्पताल में मौजूद कर्मी ने बताया कि दवा स्टोर रूम का चाबी जीएनएम प्रीति सिंह के पास है. जीएनएम प्रीति सिंह प्रत्येक दिन अस्पताल में ताला लगाकर चाबी लेकर कटिहार चली जाती है. जिस कारण अभी दवा नहीं मिल पायेगी. ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार को भी अस्पताल काफी विलंब से खुला. स्थानीय उप मुखिया शेख शेरुद्दीन, वार्ड सदस्य पवन कुमार, मनोज मंडल, भाजपा के निरंजन कुमार निषाद आदि ने बताया कि 26 सितंबर को ही जीएनएम प्रीति सिंह को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पत्र जारी कर अगले आदेश तक स्वास्थ्य उप केंद्र सालेहपुर महेशपुर में कार्य करने के लिए निर्देश दिया गया है. बावजूद इसके जीएनएम प्रीति सिंह मोरसंडा अस्पताल में ही कार्य कर रही है. ग्रामीणों का यह भी आरोप था कि जीएनएम प्रीति सिंह विभाग का आदेश का भी पालन नहीं कर रही है. वे स्वास्थ्य विभाग के आदेश का अवहेलना करते हुए मोरसंडा में ही पदस्थापित है. ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे कई ग्रामीण इलाज कराने के लिए अस्पताल पहुंचे. पर ओपीडी व दवाई वितरण कक्ष नहीं खुला हुआ था. मरीज के परिजनों और वहां मौजूद ग्रामीणों ने जब इस संबंध में अस्पताल में उपस्थित कर्मियों से पूछा तो बताया गया कि दवा काउंटर की चाबी लेकर संबंधित जीएनएम कटिहार चली गयी हैं. उप मुखिया शेख शेरुद्दीन ने कहा कि इससे पहले भी कई बार इस अस्पताल की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ चुके हैं. लेकिन अब तक ठोस सुधार नहीं किया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अश्वनी कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. जांच के लिए भी स्वास्थ्य विभाग की टीम को भेजी है. मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही उच्च अधिकारी को सूचित किया जायेगा. लापरवाही बरतने वाली जीएनएम प्रीति सिंह को तत्काल प्रभाव से लेकर अगले आदेश तक सीएचसी फलका में कार्य करने का आदेश दिया गया है. वहां दूसरे जीएनएम को भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store