कुरसेला पटना से पूर्णिया जाने के क्रम मे उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा का कुरसेला में एनडीए कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. कार्यकर्ताओं ने उपमुख्यमंत्री को फुलमाला पहना कर स्वागत किया. कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए उपमुख्मंत्री श्री सिन्हा ने कहा कि नयी सरकार की नयी पहल है. जनता के प्रति समर्पित है. सुशासन से समृद्धि की ओर बिहार को ले जाने के संकल्प को साकार करना है. डबल इंजन एनडीए सरकार का यही ध्येय है. कार्यकर्ताओं ने एनडीए सरकार उपमुख्यमंत्री नाम के नारे लगाये. सूबे के उपमुख्यमंत्री ने वाहन से बाहर निकल कर कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





