पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर चला जागरूकता अभियान
सूर्यगढ़ा. डिजिटल युग में बढ़ते साइबर अपराधों से नागरिकों को सतर्क और सुरक्षित रखने के लिए पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस कड़ी में लखीसराय पुलिस द्वारा भी स्कूलों में बच्चों को साइबर ठगी से बचने के विषय में जानकारी दी जा रही है. मंगलवार को सूर्यगढ़ा थाना की पुलिस द्वारा प्लस टू पब्लिक हाई स्कूल सूर्यगढ़ा में स्कूली बच्चों को साइबर ठगी से बचने के लिए आवश्यक जानकारी दी गयी तथा उन्हें जागरूक किया गया. कार्यक्रम में सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम के अलावा साइबर मामले के जानकार एसआई मोहम्मद आलम शामिल थे. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों और विद्यालय स्टॉफ को ऑनलाइन धोखाधड़ी और साइबर अपराधों से सुरक्षित रहने के उपायों की जानकारी देना था. यहां छात्रों और शिक्षकों को बताया गया कि आज साइबर ठग सोशल मीडिया पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर ठगी और अपराध कर रहे हैं. साइबर बुलिंग, साइबर स्टाकिंग, साइबर ग्रूमिंग, चाइल्ड पॉर्नोग्राफी, डिजिटल अरेस्ट, सेक्सटॉर्शन जैसे अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं. हाल ही में प्रचलित फर्जी शेयर मार्केट फ्रॉड, ट्रेडिंग एप्स और नकली कानूनी एजेंसी के नाम से ठगी जैसे तरीकों से भी लोगों को लूटा जा रहा है. कार्यक्रम में छात्रों को सावधान रहने की सीख दी गयी कि वे किसी भी प्रकार के लालच या अजनबियों से सोशल मीडिया पर संपर्क करने से बचें अपने सोशल मीडिया अकाउंट को सुरक्षित तरीके से उपयोग करें और किसी भी प्रकार की ठगी होने पर तुरंत राष्ट्रीय साइबर क्राइम पोर्टल cybercrime.gov.in या हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





