अपने पसंदीदा शहर चुनें

जलजमाव से निजात के लिए नगर प्रशाासन ने शुरू की कवायद

Prabhat Khabar
21 Dec, 2025
जलजमाव से निजात के लिए नगर प्रशाासन ने शुरू की कवायद

नगर परिषद क्षेत्र में बीते कई दिनों से बनी जल निकासी की गंभीर समस्या अब प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन चुकी है

बड़हिया.

नगर परिषद क्षेत्र में बीते कई दिनों से बनी जल निकासी की गंभीर समस्या अब प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन चुकी है. लगातार हो रहे जलजमाव से आम जनजीवन प्रभावित होने के बाद जिला प्रशासन और नगर परिषद हरकत में आ गये हैं. जिलाधिकारी के हालिया स्थल निरीक्षण और निर्देशों के आलोक में शनिवार से नगर प्रशासन ने समस्या के समाधान के लिए बहुस्तरीय कार्रवाई शुरू कर दी है. नागवती स्थान से जगदंबा मंदिर को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर बने जलजमाव को खत्म करने के लिए पम्पिंग सेट के माध्यम से पानी को वैकल्पिक दिशा में डायवर्ट किया जा रहा है. इसके साथ ही नगर परिषद ने एक नये और प्रायोगिक उपाय की शुरुआत की है. वार्ड संख्या 11 में बोरिंग कराकर जलजमाव के पानी को भूमिगत स्तर पर समाहित करने की कोशिश की जा रही है, ताकि आसपास के वार्डों से निकलने वाले पानी का स्थायी समाधान निकाला जा सके. नगर परिषद सभापति के प्रतिनिधि सुजीत कुमार ने बताया कि मशीन की मदद से बोरिंग कर पाइप डाले जा रहे हैं, जिसके जरिये जल निकासी का पानी बोरवेल के माध्यम से जमीन के भीतर बालू की सतह तक छोड़ा जायेगा. उन्होंने कहा कि यदि यह प्रयोग सफल रहा तो नगर के अन्य वार्डों में भी उपलब्ध सरकारी भूमि पर इसी मॉडल को लागू किया जायेगा.

नगरवासियों के बीच चर्चा और आशंकाएं

इस पहल को लेकर नगरवासियों के बीच चर्चा और आशंकाएं भी सामने आ रही हैं. लोगों का कहना है कि गंदे और दूषित पानी को जमीन के भीतर भेजने से भू-गर्भ जल स्तर पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है, जिसका असर समरसेबल और चापाकल जैसे पेयजल स्रोतों पर भी पड़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. फिलहाल नगर प्रशासन इसे एक प्रयोग के रूप में देख रहा है. यह प्रयास जलजमाव की समस्या के समाधान में कितना प्रभावी साबित होगा और पर्यावरणीय संतुलन पर इसका क्या असर पड़ेगा, इसका स्पष्ट आकलन आने वाले समय में ही संभव हो पायेगा. प्रशासन का कहना है कि जनहित और पर्यावरण से जुड़े सभी पहलुओं पर विचार करते हुए ही आगे की रणनीति तय की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store