-कुहासा के कारण सड़कों पर वाहनों का परिचालन हुआ काम
-ठंड से बचने के लिए जगह-जगह अलाव तापते दिख रहे थे लोग
-कुहासा के कारण बच्चों को स्कूल जाने में उठानी पड़ रही है परेशानी
-गेहूं की खेती के लिए यह मौसम वरदान तो सरसों के फूल एवं आलू के खेती के लिए है हानिकारक
लखीसराय. मौसम ने अचानक गुरुवार को अचानक करवट ले लिया एवं शुक्रवार को तो पूरे दिन कुहासा लगा रहा. लोगों को सूर्यदेव का दर्शन तक नहीं हो सका. लोग अपने घरों में ठंड के कारण दुबके रहे. लोगो का मानना है कि अब इस तरह की मौसम लगातार एक माह तक रहने की संभावना है. 14 जनवरी को मकर संक्रांति मनाया जाता है और जब तक मकर संक्रांति समाप्त नहीं होता है, मौसम का नजारा लोगों को यही देखने को मिलता है. शुक्रवार को धूप का आस में लोग काफी घंटों तक आस देखते रह गये, लेकिन धूप का दर्शन नहीं हुआ. इस तरह की मौसम से लोगों की परेशानी के साथ साथ फसल को लाभ एवं नुकसान की संभावना बनती है.
सुबह से कुहासे व ठंड के कारण बच्चे को स्कूल एवं लोगों दफ्तर जाने में हुई तकलीफ
शुक्रवार को पूरे दिन धूप नहीं होने के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों के साथ दफ्तर जाने के लिए कर्मी, पदाधिकारी को या ट्रेन पकड़ने वाले को परेशानी का सामना करना पड़ा. सड़कों पर वाहन की गति काफी धीमी रही शुक्रवार को सुबह से ही कुहासा के कारण पूरे दिन धूप नहीं उगा. जिसके कारण लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते देखे गये. जगह-जगह अलाव के चारों ओर लोग घेरा बनाकर आग तापते रहे.
मौसम के इस मिजाज से कई फसलों का हो सकता है फायदा व नुकसान
मौसम के इस मिजाज से कई फसलों को नुकसान भी हो सकता है, तो कई फसलों के लिए यह फायदेमंद भी साबित भी हो सकता है. इस तरह का मौसम गेहूं के फसल के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है, तो वहीं फूल दे चुके सरसों की खेती के साथ साथ आलू की फसल को भी नुकसान पहुंच सकता है. कयास लगाया जा रहा है कि इस तरह का मौसम लगातार एक माह तक चल सकता है. जिसके कारण कुछ फसलों को नुकसान होगा तो कुछ के लिए यह फायदेमंद भी साबित हो सकता है. इस संबंध में केवीके हलसी के वैज्ञानिक सुधीर चंद्र ने बताया कि दिसंबर एवं जनवरी माह में अक्सर इस तरह की मौसम होती है. सुबह से लेकर कुहासा छाया रहता है. कुहासा से कई फसल जैसे मटर, गेहूं आदि फसलों को फायदा होगा. तो वहीं आलू एवं फूल दे चुके तिलहन एवं दलहन की खेती पर असर पड़ सकता है.
———————————————————————————————————————————विद्यालय के समय में किया गया बदलाव
लखीसराय. ठंड का मौसम को देखते हुए डीईओ यदुवंश राम ने विद्यालय के संचालन के समय में आंशिक बदलाव किया है. इस संबंध में जिला शिक्षा विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार जिला अंतर्गत वैसे मध्य विद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालय जो प्रात: सात बजे से पांच बजे अपराह्न तक दो पाली में संचालित हो रहे थे, वे अब 20 दिसंबर 2025 से नौ बजे पूर्वाह्न से चार बजे अपराह्न के बीच ही दो पाली में संचालित होंगे. दो पाली में संचालित होने वाले मध्य विद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक निर्धारित पाली के अनुसार उपरोक्त समय यथा नौ बजे पूर्वाह्न से 12:30 बजे अपराह्न तक एवं 12:30 बजे अपराह्न से चार बजे अपराह्न तक का अनुपालन करेंगे. डीइओ ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को अपने प्रखंडाधीन दो पाली में संचालित होने वाले विद्यालयों के प्रधान को अनुपालन हेतु निर्देशित करने का निर्देश दिया है.—————————————————————————————-
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





