शराब के साथ दो तस्कर व सात शराबी गिरफ्तार, बाइक भी बरामद

Prabhat Khabar
N/A
शराब के साथ दो तस्कर व सात शराबी गिरफ्तार, बाइक भी बरामद

उत्पाद थाना पुलिस द्वारा चलाये गये जांच अभियान में क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से बाइक पर सवार दो तस्कर को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया, जबकि सात पियक्कड़ भी पुलिस के पकड़ में आये.

लखीसराय. उत्पाद थाना पुलिस द्वारा चलाये गये जांच अभियान में क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से बाइक पर सवार दो तस्कर को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया, जबकि सात पियक्कड़ भी पुलिस के पकड़ में आये. उत्पाद निरीक्षक निर्मल कुमार ने बताया कि किऊल थाना क्षेत्र के रेलवे गुमटी बिछवे फाटक के पास से एक बाइक पर सवार दामोदरपुर निवासी श्रवण महतो के पुत्र अंकित कुमार व शिव कुमार पासवान के पुत्र अनुराग कुमार को 3.250 लीटर देसी शराब के गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा हलसी के कैंदी चौक के पास से रामगढ़ निवासी ज्ञानेश्वर रजक क के पुत्र अनिल रजक व कैंदी वार्ड नंबर 11 निवासी कृष्णनंदन पासवान के पुत्र विकाश कुमार तथा बड़हिया से मरांची निवासी सुरेश प्रसाद वर्मा के पुत्र तुषार कुमार, अजय साहू के पुत्र शिवम कुमार, विद्यानंद मिश्रा के पुत्र कुमोद कुमार, ब्यास राम के पुत्र मुकेश कुमार व पचना रोड निवासी निर्मल मिश्रा के पुत्र आशुतोष मिश्रा को शराब पीने के आरोप में पकड़ा गया, सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. नशे की हालत में हंगामा कर रहे दो शराबी गिरफ्तार रामगढ़ चौक. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार की शाम रामगढ़ चौक पर नशे की हालत में हंगामा कर रहे दो शराबी को एसआई पंकज कुमार सिंह ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार पुलिस ने दोनों शराबी का मेडिकल जांच करवाया, जिसमें डॉक्टर के शराब पीने की पुष्टि करने के बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज करते हुए गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. दोनों शराबी की पहचान शर्मा पंचायत के नारायणपुर गांव निवासी प्रभु यादव के पुत्र मनोज यादव एवं मुल्क यादव के पुत्र पंकज यादव के रूप में किया गया. उपरोक्त आशय की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मंटू अध्यक्ष कुमार ने बताया कि शराब पीकर हंगामा करने के मामले में कार्रवाई करते हुए दो शराबी को गुरुवार को न्यायालय भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store