Madhubani News : मधुबनी के लेखक आदर्श भारद्वाज को मिला अटल युवा सम्मान

Prabhat Khabar
N/A
Madhubani News : मधुबनी के लेखक आदर्श भारद्वाज को मिला अटल युवा सम्मान

लेखक आदर्श भारद्वाज को उनके साहित्यिक योगदान और युवाओं में वैचारिक चेतना जागृत करने के लिए उपमुख्यमंत्री ने “अटल युवा सम्मान” से सम्मानित किया.

मधुबनी. गांधी मैदान में आयोजित “हमारे अटल” कार्यक्रम के अवसर पर झंझारपुर के युवा कवि एवं लेखक आदर्श भारद्वाज को उनके साहित्यिक योगदान और युवाओं में वैचारिक चेतना जागृत करने के लिए उपमुख्यमंत्री ने “अटल युवा सम्मान” से सम्मानित किया. यह सम्मान आदर्श भारद्वाज को देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों को साहित्य व लेखन के माध्यम से आगे बढ़ाने के लिए प्रदान किया गया. इस दौरान मंच पर उपस्थित विधानसभा अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार, विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं विजय सिन्हा सहित अनेक गणमान्य अतिथियों ने आदर्श भारद्वाज के लेखन, वैचारिक प्रतिबद्धता एवं युवा पीढ़ी के बीच सकारात्मक संदेश देने की सराहना की. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आदर्श भारद्वाज जैसे युवा लेखक आज के समय में अटल जी के विचारों को नयी पीढ़ी तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम है. आदर्श भारद्वाज की यह उपलब्धि न केवल उनके व्यक्तिगत साहित्यिक सफर का महत्वपूर्ण पड़ाव है, बल्कि बिहार के युवाओं के लिए भी प्रेरणास्रोत है. सम्मान प्राप्त करने के उपरांत आदर्श भारद्वाज ने कहा कि यह सम्मान उन्हें राष्ट्र, समाज और साहित्य के प्रति और अधिक जिम्मेदारी के साथ कार्य करने की प्रेरणा देता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store