Madhubani News : काली मंदिर परिसर से हटी दुकानें तो, अब नालों पर सज रहा नाश्ता का टेबुल

Prabhat Khabar
N/A
Madhubani News : काली मंदिर परिसर से हटी दुकानें तो, अब नालों पर सज रहा नाश्ता का टेबुल

शहर के गंगासागर चौक रोड में अतिक्रमण कारियों का कब्जा हो गया है.

मधुबनी.

शहर के गंगासागर चौक रोड में अतिक्रमण कारियों का कब्जा हो गया है. काली मंदिर रोड में अतिक्रमण हटाए जाने के बाद कई दुकानदारों ने गंगासागर चौक से बीएसएनएल कार्यालय तक रोड के दोनों तरफ दुकान लगा रोड पर कब्जा कर लिया है. इससे लोगों को यातायात में परेशानी हो रही है. इन दिनों फिर से शहर के प्रायः सभी सड़कों पर अतिक्रमणकारी फिर से पैर पसारने लगे हैं. इससे आम लोगों को परेशानी हो रही है.

सुबह 10 बजते – बजते इन सड़क के दोनों तरफ ठेला एवं फेरी वालों ने अतिक्रमण कर कब्जा कर लेता है. जिससे वाहनों को साइड लेने में भी परेशानी होती है. अतिक्रमण के कारण शहर की यह सिमटती जाती है. शाम के आठ बजे कमोबेश यही स्थिति बनी रहती है. प्रशासन की नजर तो परती है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है.

एक सप्ताह पूर्व ही हटायी गयी थी दुकान

यहां बता दें कि काली मंदिर परिसर को नये बंदोवस्तधारी ने अतिक्रमणमुक्त कराया था. मंदिर परिसर में बने सभी दुकानों को प्रशासन के सहयोग से हंटा दिया गया था. जिसके बाद यहां पर लोगों की आवाजाही मे सहूलियत आ गयी थी. पर एक सप्ताह में ही गंगासागर चौक से बीएसएनएल कार्यालय तक नालों पर दुकानें, नाश्ता की दुकान खुल गयी है. टेंट लगाकर नाला पर कुर्सी पर ग्राहकों को खाना परोसा जा रहा है.

कपड़ा से लेकर खाने पीने की वस्तु की होती बिक्री

गंगासागर चौक से बीएसएनएल कार्यालय तक इन दिनों कपड़ा की दुकान के साथ साथ खाने पीने की वस्तु का स्टॉल लगा रहता है. आलम यह है कि यहां की स्थिति पहले से खराब हो गयी है सड़क के दोनों तरफ खड़े होकर खरीदारी करते है. नाश्ते व चाय की दुकान को कथित रूप से स्थायी किया जा रहा है . टेंट लगाकर टेबल कुर्सी भी लगा दिया गया है .सड़कों के दोनों तरफ अतिक्रमण के कारण सबसे अधिक परेशानी बाइक, कार, ई रिक्सा, ऑटो चालकों को पार्किंग में होती है. सड़क किनारे जहां पर लोग पार्किंग करते थे वहां पर अवैध दुकानें खुल गयी है. इससे बाइक सहित अन्य गाड़ी चालक रोड पर गाड़ी लगाते हैं जिससे शहर में जाम लगता है . अवैध दुकानों के सामने गाड़ी लगाने पर कई बार दुकानदार और गाड़ी चालकों के बीच तू – तू मैं – मैं की स्थिति उत्पन्न हो जाती है .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store