Madhubani News : झांसा देकर नकली सोना बेचने वाले गिरोह के चार शातिर धराये

Prabhat Khabar
N/A
Madhubani News : झांसा देकर नकली सोना बेचने वाले गिरोह के चार शातिर धराये

लोगों को झांसा देकर नकली सोना बेचने वाले गिरोह के चार शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

बाबूबरही. लोगों को झांसा देकर नकली सोना बेचने वाले गिरोह के चार शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा कि इस गिरोह के एक सदस्य बीते सोमवार को खड़गबनी निवासी अभिषेक कुमार दास की बिस्कुट फैक्ट्री पर पहुंचा था, जहां अभिषेक से ट्रेन में सोना मिलने की बात कह कर इसे कम दाम में बेचने की बात कही. फिर अभिषेक को अन्य साथियों के ठिकाने पर ले गया, जहां पहले से अन्य तीन सदस्य मौजूद थे. बताया कि ठग रुमाल में रखे सोना जैसे दिखने वाले मोती में से चार मोती अभिषेक को निकाल कर दिया. अभिषेक ने जब इस मोती की जांच कराने किसी ज्वेलरी की दुकान पर पहुंचा तो मोती असली पाया. बताया कि मोती देख गिरोह के सदस्य पर अभिषेक को शक हुआ. इन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही बीते मंगलवार को सदर एसडीपीओ टू मनोज कुमार राम के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया. जिसमें थानाध्यक्ष राहुल कुमार, एएसएचओ संतोष कुमार, कंचन पांडे, सोनाली सिंह, लालबाबू राय, ललितेश भारती आदि शामिल थे. बताया गया कि गिरोह के सदस्यों के खड़गबनी के एक गाछी में होने की बात सामने आते ही पुलिस ने छापेमारी कर गिरोह के चारों शातिर को पकड़ लिया. धराये चारों ठग की पहचान उड़ीसा के जाजपुर जिला के जखपुर थाना, रबाना गांव के रहने वाले संतोष पोदान, कृष्णा पोदान, सामू पोदान एवं वीरेंद्र पोदान के रूप में हुई है. पुलिस चारों ठग को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store