राजनगर. प्रखंड में वीबी-जी-राम जी एक्ट 2025 के प्रावधानों के जन जागरूकता के लिए 26 दिसंबर तक विशेष ग्रामसभा आयोजित किया जाएगा. ऐसा जिला ग्रामीण विकास अभिकरण मधुबनी से बीडीओ अर्चना कुमारी को निर्देश प्राप्त हुआ है.
सभी पंचायतों में 26 दिसंबर तक ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा. प्रत्येक पंचायत में विशेष ग्रामसभा की तिथि निर्धारित कर संबंधित मुखिया, पंचायत प्रतिनिधियों एवं कर्मियों को ससमय सूचना उपलब्ध कराए जाने व ग्रामसभा में ग्रामीणों, मजदूरों, महिलाओं, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति सहित सभी वर्गों की शत-प्रतिशत सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया गया है. इस कार्य में पंचायत सचिव, पंचायत रोजगार सेवक, मनरेगा कर्मी, आवास सहायक एवं विकास मित्रों की भी सहभागिता सुनिश्चित किया गया है. वी बी- जी- राम जी एक्ट के अंतर्गत ग्रामीणों को प्राप्त अधिकारों एवं विभिन्न प्रावधानों की जानकारी देना इस विशेष ग्रामसभा का मुख्य उद्देश्य है. इसके लिए बीडीओ स्तर से नियमित निगरानी एवं पर्यवेक्षण करने को भी कहा गया है. इस पहल से प्रखंड के ग्रामीणों को नई कानून व्यवस्था, अधिकारों एवं सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक होने का अवसर मिलेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





