अपने पसंदीदा शहर चुनें

Madhubani News : इ- केवाइसी कराने के लिए पीडीएस विक्रेताओं ने की बैठक

Prabhat Khabar
24 Dec, 2025
Madhubani News : इ- केवाइसी कराने के लिए पीडीएस विक्रेताओं ने की बैठक

मेघदूतम सभागार में एसडीएम शारंग पाणि पांडेय की अध्यक्षता में इ- केवाइसी में गंभीरतापूर्वक कार्य नहीं करने वाले 62 जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं की बैठक हुई.

बेनीपट्टी. मेघदूतम सभागार में एसडीएम शारंग पाणि पांडेय की अध्यक्षता में इ- केवाइसी में गंभीरतापूर्वक कार्य नहीं करने वाले 62 जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं की बैठक हुई. जिसमें शतप्रतिशत ई- केवाइसी कराने, ससमय खाद्यान्न उठाव व वितरण करने, कैंप के प्रति जागरूकता फैलाने सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की. इस दौरान एसडीएम ने कहा कि विभागीय निर्देश के अनुसार अब सभी उपभोक्ताओं का ई- केवाइसी अतिआवश्यक है. तभी राशनकार्ड में नाम रह सकेगा, नहीं तो राशनकार्ड से नाम डिलीट कर दिया जायेगा. खासकर पात्र लाभुकों के पास राशनकार्ड रहना अति आवश्यक है. बेनीपट्टी प्रखंड में राशनकार्ड उपभोक्ताओं की संख्या 2 लाख 91 हजार है. जिसमें अब तक 2 लाख 20 हजार लाभुक का ही इ- केवाइसी हो सका है. अब भी लगभग 70 हजार उपभोक्ता का ई- केवाइसी नहीं हो पाया है. उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी 31 दिसंबर तक जो कैंप आयोजित होने वाले हैं. उसमें सभी डीलर छूटे हुए लाभुकों का इ- केवाइसी हर हाल में कराना सुनिश्चित करें. समीक्षा के क्रम में 62 डीलरों के द्वारा रुचि नही लेने की शिकायत सामने आई है. सभी अपनी कार्य संस्कृति को सुधार लें. लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने बैठक में शामिल विक्रेताओं को ससमय खाद्यान्न उठाव व वितरण करने, पंजियो को संधारित करने, उपभोक्ताओं के साथ ठीक व्यवहार करने सहित अन्य आवश्यक निर्देश भी दिए. मौके पर एमओ रोहित रंजन झा, कर्मी आनंद कुमार के अलावे विक्रेता जितेंद्र कुमार झा, रामेश्वर नायक, महेंद्र बैठा, सागर देवी, पवन पाठक, संजय कुमार महतो, महिमा कांत झा, कृष्णानंद झा, ललित कुमार सिंह, मोहन सहनी, विनय कुमार झा, जयचंद्र झा, पवन कुमार मिश्रा, गंगा प्रसाद गुप्ता, दिलीप दास, राधे श्याम यादव, राम इकबाल राम, बाल कृष्ण झा सहित अन्य पीडीएस विक्रेता भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store