अपने पसंदीदा शहर चुनें

Bihar Election: कांटी और गायघाट सीट पर लोजपा की नजर, मुजफ्फरपुर से मिथिला को साधेंगे चिराग पासवान

Prabhat Khabar
4 Sep, 2025
Bihar Election: कांटी और गायघाट सीट पर लोजपा की नजर, मुजफ्फरपुर से मिथिला को साधेंगे चिराग पासवान

Bihar Election: बिहार विधानसभा से पहले चिराग पासवान अब तक चार नव संकल्प महासभा कर चुके हैं. मुजफ्फरपुर में पांचवीं महासभा कर रहे हैं. तिरहुत यानी मिथिला के कार्यकर्ताओं के बीच महासभा के माध्यम से विधानसभा को ऊर्जा भरेंगे.

Bihar Election: पटना. तिरहुत की दो विधानसभा सीटों पर लोजपा की नजर है. मुजफ्फरपुर के कांटी और गायघाट सीटों पर लोजपा ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. गुरुवार को मुजफ्फरपुर के एमआईटी मैदान में केंद्रीय मंत्री सह लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान अपनी नव संकल्प महासभा से मिथिला को साधेंगे. चिराग पासवान की इस नव संकल्प महासभा में तिरहुत यानी मिथिला के कार्यकर्ता जुटेंगे. मुजफ्फरपुर जिलाध्यक्ष चुलबुल शाही ने बताया कि चिराग पासवान दोपहर दो बजे सभा को संबोधित करेंगे.

ये नेता रहेंगे मौजूद

महासभा में जुमई सांसद सह बिहार प्रभारी अरुण भारती, बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, वैशाली सांसद वीणा देवी, समस्तीपुर सांसद शांभवी, खगड़िया सांसद राजेश वर्मा, संसदीय बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष हुलास पांडेय, प्रधान महासचिव संजय पासवान, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र विवेक, प्रदेश उपाध्यक्ष अशरफ अंसारी, आइटी सेल के प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार रानू, जिला प्रधान महासचिव राज कुमार पासवान, काशीनाथ झा, कुमोद पासवान, कौशल किशोर ठाकुर, संजय पासवान शिरकत करेंगे.

दो विस सीट की होगी दावेदारी

चिराग पासवान बिहार में चार नव संकल्प महासभा कर चुके है. मुजफ्फरपुर में यह पांचवीं महासभा होगी. तिरहुत यानी मिथिला के कार्यकर्ताओं के बीच महासभा के माध्यम से विधानसभा को ऊर्जा भरेंगे. उन्हें उनकी शक्ति का बोध कराएंगे. बताया जाता है कि मंच से चिराग पासवान मुजफ्फरपुर के 11 विधानसभा सीट में से दो सीट पर अपनी दाबेदारी भी एनडीए के लिए पेश करेंगे.

कांटी व गायघाट सीट पर तैयारी भी है शुरू

कांटी और गायघाट सीट पर लोजपा (रामविलास) दाव ठोक सकती है. इन दोनों सीट पर लोजपा (रामविलास) ने तैयारी भी शुरू कर दी है. बीते विधानसभा चुनाव में गायघाट से लोजपा उम्मीदवार मैदान में भी थी. वहीं कांटी का सीट जदयू के हिस्सें में है. कांटी में जदयू तीसरे स्थान पर रही थी. गायघाट सीट लोजपा बीते विस चुनाव में नहीं निकाल सकी थी. यहां भी उम्मीदवार को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा था.

दंडाधिकारी की हुई तैनाती

एमआइटी में प्रस्तावित नव-संकल्प महासभा को लेकर जिला प्रशासन ने सभा स्थल से लेकर दादर पुल तक दंडाधिकारी की तैनाती की है. इसे लेकर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने निर्देश जारी किया है. इसमें कहा है कि केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान जेड श्रेणी की सुरक्षा में आते हैं. विधि व्यवस्था को लेकर यातायात व रूटचार्ट की जिम्मेवारी अपर जिला परिवहन पदाधिकारी विवेक कुमार व डीएसपी यातायात मनोज चौधरी को दी गई है. इसके अलावा अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी व पश्चिमी के साथ एसडीपीओ मुजफ्फरपुर विधि व्यवस्था के प्रभार में होंगे.

Also Read: Bihar News: कृषि नहीं अब टेक्सटाइल और लेदर उद्योग से जाना जायेगा बिहार, सरकार ने भी खोला रियायतों का पिटारा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store