प्रतिनिधि, मीनापुर बेगूसराय से मीनापुर भेजी गयी शराब की बड़ी खेप पुलिस ने जब्त कर ली है. साथ ही दो आरोपित गिरफ्तार किये गये हैं. निशानदेही पर पुलिस अन्य आरोपितों की पहचान कर रही है़ थानाध्यक्ष राम एकबाल प्रसाद ने बताया कि मीनापुर थाना क्षेत्र के नेउरा बाजार से गुरुवार की देर रात लाखों रुपये की विदेशी शराब जब्त की गयी है़ दो आरोपित पकड़े गये हैं. बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि नववर्ष पर खपत के लिए बेगूसराय से विदेशी शराब की बड़ी खेप आने वाली है. बताया गया कि थानाध्यक्ष के नेतृत्व में नेउरा बाजार के समीप डीसीएम ट्रक में भारी मात्रा में विदेशी शराब होने की आशंका पर कार्रवाई की गयी़ इस दौरान दो तस्कर गिरफ्तार किये गये. थानाध्यक्ष राम एकबाल प्रसाद के बयान पर दोनों के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज की गयी. बताया कि नेउरा बाजार के समीप से एक डीसीएम ट्रक पर 4193 लीटर अंग्रेजी शराब पकड़ी गयी है़ साथ ही राजस्थान के बाड़मेर जिले के उरासर गांव निवासी सगता राम व अहियापुर थाना क्षेत्र के राजेश रौशन कुमार गिरफ्तार किये गये. दोनों को पूछताछ के बाद शनिवार को जेल भेज दिया जायेगा. साथ ही तस्करी में शामिल अन्य आरोपितों की पहचान की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





