अपने पसंदीदा शहर चुनें

तेज रफ्तार बाइक ने भैंस को मारी टक्कर, तीन युवक घायल, एक रेफर

Prabhat Khabar
16 Aug, 2025
तेज रफ्तार बाइक ने भैंस को मारी टक्कर, तीन युवक घायल, एक रेफर

NAWADA NEWS.गोविंदपुर-विष्णुपुर मुख्य पथ एसएच -103 पर ब्लॉक के समीप शुक्रवार को एक तेज रफ्तार बाइक ने सड़क पार कर रही भैंस को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में भैंस की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये.

प्रतिनिधि, गोविंदपुर गोविंदपुर-विष्णुपुर मुख्य पथ एसएच -103 पर ब्लॉक के समीप शुक्रवार को एक तेज रफ्तार बाइक ने सड़क पार कर रही भैंस को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में भैंस की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में एक की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह घटना शुक्रवार दोपहर 12 बजे की है. भैंस को चरा रहे गोविंदपुरडीह निवासी स्वर्गीय अशोक यादव के पुत्र ने बताया कि वे अपनी भैंस लेकर जा रहे थे. इसी दौरान विष्णुपुर की ओर से एक बाइक पर तीन युवक तेज रफ्तार में आ रहे थे. ब्लॉक के पास पहुंचते ही उन्होंने भैंस को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए. उनकी पहचान लालजीत प्रसाद के पुत्र गुलशन कुमार, विजय प्रसाद यादव के पुत्र मनीष कुमार व मसूदन पासवान के पुत्र सुनीत कुमार के रूप में, तीनों युवक थाली थाना क्षेत्र के पथरा गांव निवासी के रूप में हुई है. वहीं भैंस के मालिक ने गोविंदपुर थाना में लिखित आवेदन देकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया और लोगों ने सड़क पर लापरवाह व तेज रफ्तार बाइकिंग को रोकने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store