अपने पसंदीदा शहर चुनें

आहार में डूबने से अधेड़ की मौत

Prabhat Khabar
13 Aug, 2025
आहार में डूबने से अधेड़ की मौत

परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़

परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़

प्रतिनिधि, गोविंदपुर.

प्रखंड के थाली थाना क्षेत्र के बुधवारा गांव में बुधवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ. चोखा बांध के समीप आहार में डूबने से 45 वर्षीय महावीर मांझी की मौत हो गयी. इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, महावीर मांझी शौच के लिए चोखा बांध के पास गये थे. शौच के बाद पानी छूने के क्रम में उनका पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में चले गये. आसपास मौजूद लोगों ने जब तक उन्हें बचाने की कोशिश की, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना ग्रामीणों ने तत्काल थाली थाना को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विकास चंद्र यादव के निर्देश पर एएसआइ गुड्डू मिश्रा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया गया. मृतक की पहचान बुधवारा निवासी महावीर मांझी, पिता दाशो मांझी, उम्र 45 वर्ष के रूप में की गयी है. वे अपने परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे. उनकी मौत से पत्नी कपूर्वा देवी समेत पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने बताया कि महावीर मेहनतकश और मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे. अंचलाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट, आवेदन और मृत्यु प्रमाणपत्र कार्यालय में जमा करने के बाद आपदा राहत कोष से चार लाख की अनुग्रह राशि परिजनों को उपलब्ध करायी जायेगी. महावीर मांझी की अचानक मौत से बुधवारा गांव में मातम पसर गया है. ग्रामीणों ने बताया कि वे परिवार के सहारा थे. उनके जाने से परिजनों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store