अपने पसंदीदा शहर चुनें

विभागीय अधिकारी हर माह प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे: बीडीओ

Prabhat Khabar
11 Aug, 2025
विभागीय अधिकारी हर माह प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे: बीडीओ

NAWADA NEWS.प्रखंड सभागार में सोमवार को 20 सूत्री की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष पुष्पा कुमारी ने की. इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार शैलेंद्र, अंचलाधिकारी संजीव कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी और 20 सूत्री समिति के सदस्य उपस्थित रहे.

गोविंदपुर में 20 सूत्री की बैठक संपन्न, विभागीय समस्याओं का हुआ समाधान प्रतिनिधि, गोविंदपुर प्रखंड सभागार में सोमवार को 20 सूत्री की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष पुष्पा कुमारी ने की. इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार शैलेंद्र, अंचलाधिकारी संजीव कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी और 20 सूत्री समिति के सदस्य उपस्थित रहे. बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, जल-नल योजना, मनरेगा, बिजली आपूर्ति, कृषि, रेवेन्यू और सामाजिक सुरक्षा जैसी कई महत्वपूर्ण विभागीय मुद्दों पर चर्चा हुई. सदस्यों ने पंचायत और प्रखंड स्तर पर हो रही समस्याओं को विस्तार से रखा, जिनमें विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की कमी, शिक्षा, आंगनबाड़ी केंद्र, कृषि, बिजली, स्वास्थ्य व कुछ योजनाओं में समय पर पूर्ण करने का चर्चा की गयी. मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों ने कई समस्याओं का तत्काल समाधान किया और शेष मामलों के लिए जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया. बीडीओ कुमार शैलेंद्र ने कहा कि 20 सूत्री कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विकास योजनाओं को समय पर और पारदर्शी तरीके से लागू करना है, ताकि आम जनता को इसका लाभ मिल सके. बैठक में तय किया गया कि विभागीय अधिकारी हर माह प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे और समस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इस मौके पर प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी राकेश कुमार, मनरेगा के प्रोग्राम ऑफिसर मनोज कुमार, बिजली विभाग के जेइ भरत शर्मा, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दिगंबर ठाकुर, प्रखंड कॉऑर्डिनेटर ओंकार कुमार सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store