अपने पसंदीदा शहर चुनें

गोविंदपुर में धान रोपनी का लक्ष्य पूरा, बारिश ने दी किसानों को राहत

Prabhat Khabar
18 Aug, 2025
गोविंदपुर में धान रोपनी का लक्ष्य पूरा, बारिश ने दी किसानों को राहत

NAWADA NEWS.गोविंदपुर प्रखंड में इस वर्ष धान रोपनी का काम समय से पहले तेजी पकड़ गया है. प्रखंड कृषि पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि इस साल प्रखंड में कुल 3684.52 हेक्टेयर में धान की रोपनी का लक्ष्य रखा गया था.

इस साल प्रखंड में 3684.52 हेक्टेयर में धान की रोपनी का था लक्ष्य

प्रतिनिधि, गोविंदपुर

गोविंदपुर प्रखंड में इस वर्ष धान रोपनी का काम समय से पहले तेजी पकड़ गया है. प्रखंड कृषि पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि इस साल प्रखंड में कुल 3684.52 हेक्टेयर में धान की रोपनी का लक्ष्य रखा गया था. खुशी की बात है कि यह लक्ष्य 100 प्रतिशत पूरा हो गया है. कृषि पदाधिकारी ने बताया कि रोपनी के लिए अनुकूल मौसम ने किसानों को बड़ी राहत दी है. इस माह 18 अगस्त तक प्रखंड में 145.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गयी है. बारिश के कारण खेतों में पर्याप्त नमी बनी रही और किसानों को सिंचाई पर अतिरिक्त खर्च नहीं करना पड़ा. इस माह अब तक नौ दिनों तक बारिश हुई, जिससे रोपनी कार्य सुचारू रूप से पूरा हो सका. कृषि विभाग के अनुसार, समय पर रोपनी पूरी होने से इस बार धान की बेहतर पैदावार की उम्मीद है. लगातार हुई बारिश और समय पर बुवाई से उत्पादन में बढ़ोतरी के संकेत हैं. कृषि विशेषज्ञों का मानना है कि अगर मौसम सामान्य रहा और किसी प्रकार की प्राकृतिक आपदा नहीं आयी, तो गोविंदपुर प्रखंड में पिछले वर्ष की तुलना में अधिक उपज दर्ज हो सकती है.

समय पर हुई बारिश से सिंचाई की ज्यादा जरूरत नहीं पड़ी

स्थानीय किसान रामविलास यादव, रामाशीष यादव और फरीद मियां ने कहा कि समय पर हुई बारिश से सिंचाई की ज्यादा जरूरत नहीं पड़ी. धान की फसल अच्छी स्थिति में है, जिससे उत्पादन बढ़ने की संभावना है. वहीं कृषि विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वे फसल की सुरक्षा के लिए समय-समय पर निरीक्षण करते रहें और कीट एवं रोग नियंत्रण पर विशेष ध्यान दें. विभाग का कहना है कि यदि मौसम सामान्य रहा, तो इस साल गोविंदपुर प्रखंड धान उत्पादन में एक बेहतर उदाहरण पेश करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store