अपने पसंदीदा शहर चुनें

सड़क नहीं बनने पर तेतरिया के ग्रामीणों ने किया वोट बहिष्कार का ऐलान

Prabhat Khabar
22 Sep, 2025
सड़क नहीं बनने पर तेतरिया के ग्रामीणों ने किया वोट बहिष्कार का ऐलान

NAWADA NEWS.गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत तेतरिया गांव से हीरा आहर तक लगभग 900 मीटर पक्की सड़क निर्माण की मांग वर्षों से हो रही है. लेकिन, इसके निर्माण के लिए कोई पहल नहीं हो रही है. जिससे नाराज सैकड़ों ग्रामीणों महिलाओं और पुरुषों ने हाथों में तख्तियां लेकर विरोध जताया.

प्रतिनिधि, गोविंदपुर गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत तेतरिया गांव से हीरा आहर तक लगभग 900 मीटर पक्की सड़क निर्माण की मांग वर्षों से हो रही है. लेकिन, इसके निर्माण के लिए कोई पहल नहीं हो रही है. जिससे नाराज सैकड़ों ग्रामीणों महिलाओं और पुरुषों ने हाथों में तख्तियां लेकर विरोध जताया. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ, तो आने वाले विधानसभा चुनाव में वे मतदान का बहिष्कार करेंगे. गांव की महिलाएं सुनैना देवी, सरिता देवी, ममता देवी सहित ग्रामीण कपिल साव, रंजीत दांगी आदि ने बताया कि पिछले 35 वर्षों से इस मार्ग पर निर्माण कार्य नहीं हुआ है. बरसात के मौसम में स्थिति भयावह हो जाती है. सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाती है, जिससे बच्चों को स्कूल जाने में, मरीजों को अस्पताल ले जाने में और आम लोगों को रोजमर्रा की आवाजाही में भारी परेशानी उठानी पड़ती है. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक पक्की सड़क का निर्माण नहीं होता, तब तक गांव के लोग वोट डालने मतदान केंद्र नहीं जायेंगे. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द सड़क निर्माण कार्य शुरू कर उनकी मूलभूत समस्या का समाधान किया जाए, अन्यथा वोट बहिष्कार का आंदोलन और तेज होगा. इधर, बीडीओ कुमार शैलेंद्र ने बताया कि हमें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है और न ही आवेदन प्राप्त हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store