अपने पसंदीदा शहर चुनें

हर घर तिरंगा अभियान के तहत निकाली तिरंगा रैली

Prabhat Khabar
13 Aug, 2025
हर घर तिरंगा अभियान के तहत निकाली तिरंगा रैली

बच्चों ने लगाये भारत माता की जय के नारे

बच्चों ने लगाये भारत माता की जय के नारे

प्रतिनिधि, गोविंदपुर.

स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर बुधवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दिगंबर ठाकुर के नेतृत्व में गोविंदपुर प्रखंड में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत भव्य प्रभातफेरी एवं तिरंगा रैली का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य संचालन मध्य विद्यालय गोविंदपुर के प्रधानाध्यापक डॉ. रवि शंकर कुमार की देखरेख में हुआ. रैली की शुरुआत सुबह मध्य विद्यालय गोविंदपुर परिसर से हुई. सैकड़ों की संख्या में उपस्थित छात्र-छात्राओं ने तिरंगे के सम्मान में उत्साहपूर्वक भाग लिया. हाथों में तिरंगा लिये बच्चों ने पूरे माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया. रैली विद्यालय परिसर से निकलकर गोविंदपुर बाजार होते बीआरसी गोविंदपुर तक पहुंची और पुनः अपने गंतव्य स्थल पर आकर संपन्न हुई. इस कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत नारे लगाये. पूरा बाजार देशभक्ति के रंग में रंग गया. इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दिगंबर ठाकुर ने कहा कि आजादी सिर्फ एक दिन का उत्सव नहीं, बल्कि यह हमारी जिम्मेदारी और कर्तव्य का प्रतीक है. हर नागरिक को तिरंगे के सम्मान और देश की एकता-अखंडता के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए. प्रधानाध्यापक डॉ. रवि शंकर कुमार ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों का उद्देश्य बच्चों में देशभक्ति की भावना जागृत करना और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद दिलाना है. रैली में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ-साथ स्थानीय लोग भी शामिल हुए और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
हर घर तिरंगा अभियान के तहत निकाली तिरंगा रैली