अपने पसंदीदा शहर चुनें

जीविका कार्यालय में हंगामा, 10 हजार की राशि नहीं मिलने पर गुस्सा फूटा

Prabhat Khabar
26 Nov, 2025
जीविका कार्यालय में हंगामा, 10 हजार की राशि नहीं मिलने पर गुस्सा फूटा

Nawada news. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की 10 हजार रुपये की राशि नहीं मिलने से बुधवार को सिरदला में हजारों जीविका दीदियां उग्र हो उठीं.

कहा-50-100 रुपये लेकर फॉर्म भरवाया, पर नहीं मिला योजना का लाभ स्थिति बिगड़ती देख प्रभारी बीपीएम, सभी कर्मी कार्यालय छोड़कर भाग निकले एरिया को-ऑर्डिनेटर का सौ मीटर दूर तक किया पीछा, मांगा जवाब फोटो- कार्यालय में हंगामा करतीं महिलाएं. प्रतिनिधि, सिरदला मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की 10 हजार रुपये की राशि नहीं मिलने से बुधवार को सिरदला में हजारों जीविका दीदियां उग्र हो उठीं. जीविका कार्यालय पहुंचते ही महिलाओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. स्थिति बिगड़ती देख प्रभारी बीपीएम सहित सभी कर्मी कार्यालय छोड़कर भाग निकले. महिलाओं ने एरिया को-ऑर्डिनेटर राजकुमार का पीछा कर सौ मीटर दूर रोककर जवाब मांगा. महिलाओं का आरोप है कि उनसे 50-100 रुपये लेकर फॉर्म भरे गये, लेकिन न तो ऑनलाइन किया गया और न ही फॉर्म वापस दिया गया. कई फॉर्म गायब भी कर दिये गये. दीदियों ने कहा कि वे वर्ष 2011 से जीविका से जुड़ी हैं, फिर भी उन्हें योजना से वंचित रखा गया. करीब 11 समूहों की 11 हजार से अधिक महिलाओं का दावा है कि तीन माह से आज-कल कहकर उन्हें सिर्फ टहलाया गया. उग्र महिलाएं इसके बाद दो किलोमीटर पैदल मार्च कर प्रखंड कार्यालय पहुंचीं और बीडीओ की अनुपस्थिति में अंचल अधिकारी भोला कुमार को लिखित शिकायत सौंपी. आवेदन में कहा गया कि 53 ग्राम संगठनों और 705 समूहों का आइडी 2014 से जीविका एमआइएस में दर्ज है, फिर भी योजना का लाभ नहीं मिला. महिलाओं ने चेतावनी दी है कि न्याय नहीं मिला, तो वे कार्यालय में ताला जड़कर सड़क जाम करेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store