अपने पसंदीदा शहर चुनें

नये सिरे से गठित होंगी 20 सूत्री कमेटियां

Prabhat Khabar
24 Nov, 2025
नये सिरे से गठित होंगी 20 सूत्री कमेटियां

बिहार विधानसभा चुनाव के बाद एक बार फिर से नये सिरे से राज्य स्तरीय, जिला स्तरीय और प्रखंड स्तरीय 20 सूत्री कमेटियों (कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति) का गठन किया जायेगा.

संवाददाता,पटना बिहार विधानसभा चुनाव के बाद एक बार फिर से नये सिरे से राज्य स्तरीय, जिला स्तरीय और प्रखंड स्तरीय 20 सूत्री कमेटियों (कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति) का गठन किया जायेगा. इसके अलावा सरकार द्वारा राज्य नागरिक परिषद के सदस्यों की नियुक्ति की जायेगी. साथ ही सभी जिलों में नये सिरे से प्रभारी मंत्रियों को जिलों का आवंटन किया जायेगा. राज्य में नयी सरकार के गठन के बाद राज्य स्तरीय कमेटी के कई सदस्य विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हो गये हैं. ऐसे में सरकार द्वारा राज्य स्तरीय कमेटी में नये सिरे से सदस्यों की नियुक्ति की जायेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य स्तरीय कमेटी के अध्यक्ष हैं. इस कमेटी में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी कार्यकारी अध्यक्ष, उमेश कुशवाहा उपाध्यक्ष, ललन कुमार मंडल उपाध्यक्ष है जबकि इसके सदस्यों में चेतन आनंद, प्रह्लाद यादव, नीलम देवी, संगीता कुमारी, भरत बिंद, मुरारी प्रसाद गौतम, सिद्धार्थ सौरव, जगन्नाथ ठाकुर राजेश वर्मा, श्रीमती भारती मेहता और चंदन सिंह इसके सदस्य हैं. कमेटी के कई सदस्य एक बार फिर से विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हो गये हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि राज्यस्तरीय कमेटी से लेकर जिला स्तरीय व प्रखंड स्तरीय कमेटी के मनोनीत सदस्यों का चयन किया जा सकता है. इसके अलावा सरकार द्वारा मंत्रियों को नये सिरे से जिलों का आवंटन किया जा सकता है. साथ ही सभी जिलों में नये सिरे से विभाग के प्रधान सचिव, अपर मुख्य सचिवों को जिलों का प्रभार सौंपा जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store