अपने पसंदीदा शहर चुनें

विधानसभा चुनाव में भीतरघात करने वाले नेताओं पर कार्रवाई को लेकर बहुत जल्द होगी एनडीए के आला नेताओं की बैठक

Prabhat Khabar
26 Dec, 2025
विधानसभा चुनाव में भीतरघात करने वाले नेताओं पर कार्रवाई को लेकर बहुत जल्द होगी एनडीए के आला नेताओं की बैठक

विधानसभा चुनाव में भीतरघात करने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई को लेकर बहुत जल्द एनडीए के आला नेताओं की बैठक होगी.

संवाददाता, पटना विधानसभा चुनाव में भीतरघात करने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई को लेकर बहुत जल्द एनडीए के आला नेताओं की बैठक होगी. इस बैठक में एनडीए के घटक दलों के शीर्ष नेता भीतरघात करने वाले नेताओं के नामों पर चर्चा करेंगे. साथ ही घटक दल के जिन नेताओं ने अपने एनडीए उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव में काम किया है, उन सभी के बारे में नामों का खुलासा कर उन पर की गयी कार्रवाई की जानकारी अपने सहयोगी दलों को देंगे. इसका मकसद एनडीए के घटक दलों के बीच बेहतर समझदारी विकसित करना है. सूत्रों के अनुसार विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत के बावजूद एनडीए के घटक दल अपने-अपने यहां भीतरघात करने वाले वैसे नेताओं की पहचान करने में जुटे हैं, जिन्होंने एनडीए उम्मीदवारों को ही नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. जदयू ने तो इस दिशा में एक जांच समिति का गठन कर उसे गठबंधन विरोधी कार्यों में लिप्त रहने वाले पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी सौंपी थी. जांच समिति ने इस दिशा में लगातार बैठक कर परिवादों पर क्रमवार विचार-विमर्श किया है. साथ ही आरोपियों को बुलाकर उनका पक्ष सुना. समिति ने अपना सुझाव क्रमवार तरीके से प्रदेश अध्यक्ष को भेजा है, जिस पर अविलंब निर्णय होना है. विधानसभा चुनाव से उत्साहित हैं एनडीए नेता और कार्यकर्ता सूत्रों का कहना है कि हाल ही में बिहार विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत हासिल होने से एनडीए नेता और कार्यकर्ता उत्साहित हैं. ऐसे में सभी घटक दलों का गठबंधन को अधिक मजबूत बनाने को लेकर साझा प्रयास करने पर बल दिया गया है. घटक दलों के बीच किसी तरह का आपसी विरोधाभास होने पर उसका तुरंत समाधान करने को लेकर भी कार्ययोजना पर काम करने की तैयारी की जा रही है. इन सभी मुद्दों पर एनडीए घटक दलों की आगामी बैठक में चर्चा होगी. साथ ही कार्ययोजना बनेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store