संवाददाता, पटना सुशासन दिवस के अवसर पर गुरुवार को कृषि क्षेत्र में नवाचार, अनुसंधान एवं वैज्ञानिक प्रगति को नयी गति देने के उद्देश्य से कृषि मंत्री राम कृपाल यादव ने कहा कि अटल जी केवल प्रधानमंत्री नहीं थे, वे एक विचारधारा, संवेदना और राष्ट्र की आत्मा की आवाज़ थे. उनका यह विश्वास कि ‘किसान समृद्ध होगा, तभी राष्ट्र समृद्ध होगा’ आज भी हमारी कृषि नीतियों का मूल मंत्र है. 1965 में लाल बहादुर शास्त्री द्वारा दिये गये जय जवान, जय किसान के नारे को अटल जी ने ‘जय विज्ञान’ जोड़कर देश को सुरक्षा, खेती और विज्ञान के समन्वय का संदेश दिया. श्री यादव ने कहा कि बिहार कृषि प्रधान राज्य है. अतः किसान सशक्तीकरण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि जो भी किसान को परेशान करेगा, उसे बख्शा नहीं जायेगा. किसान-विरोधी मानसिकता रखने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी. श्री यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2008 से लागू कृषि रोडमैप की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए मंत्री ने कहा कि धान, गेहूं, मक्का सहित खाद्यान्न उत्पादन में ऐतिहासिक वृद्धि हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





