अपने पसंदीदा शहर चुनें

Amrit Bharat Train: मालदा-गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस का शेड्यूल जारी, सासाराम-डेहरी-भभुआ समेत कई स्टेशनों पर ठहराव

Prabhat Khabar
16 Jul, 2025
Amrit Bharat Train: मालदा-गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस का शेड्यूल जारी, सासाराम-डेहरी-भभुआ समेत कई स्टेशनों पर ठहराव

Amrit Bharat Train: कैमूर और रोहतास जिलों के यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. मालदा टाउन से गोमतीनगर तक चलने वाली नई अमृत भारत साप्ताहिक एक्सप्रेस का ठहराव सासाराम, डेहरी आनसोन और भभुआ रोड स्टेशन पर भी तय किया गया है. ट्रेन की शुरुआत 18 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.

Amrit Bharat Express: बिहार के कैमूर और रोहतास जिले के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. मालदा टाउन से लखनऊ के गोमतीनगर के बीच शुरू हो रही नई अमृत भारत साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव अब जिले के तीन प्रमुख स्टेशनों- सासाराम, डेहरी आनसोन और भभुआ रोड पर भी मिलेगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन को 18 जुलाई को भागलपुर से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इसे लेकर रेलवे ने विशेष तैयारियां शुरू कर दी हैं. ठहराव वाले स्टेशनों पर भव्य स्वागत और सरकारी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. रेलवे ने इसके लिए विशेष अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है.

कैमूर और रोहतास जिले के लोगों को आरामदायक सेवा

रेल यात्री संघ और रेल फैन ग्रुप ने ट्रेन के ठहराव को लेकर खुशी जताई है. अमृत भारत एक्सप्रेस से अब कैमूर और रोहतास जिले के लोगों को लखनऊ सहित कई शहरों तक आरामदायक और सीधी ट्रेन सेवा मिल सकेगी.

यह रहेगा ट्रेन का शेड्यूल

  • ट्रेन संख्या 13433 मालदा टाउन से हर गुरुवार शाम 7:25 बजे खुलेगी और शुक्रवार सुबह 7:30 बजे सासाराम पहुंचेगी.
  • ट्रेन संख्या 13434 गोमतीनगर (लखनऊ) से शुक्रवार शाम 6:40 बजे रवाना होकर शनिवार सुबह 4 बजे सासाराम पहुंचेगी.

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

ट्रेन का रूट मालदा टाउन, न्यू फरक्का, साहिबगंज, भागलपुर, गया, डेहरी आनसोन, सासाराम, भभुआ रोड, पीडीडीयू, वाराणसी, अयोध्या कैंट होते हुए गोमतीनगर तक रहेगा. ट्रेन करीब 20 घंटे में 941 किमी की दूरी तय करेगी.

ट्रेन में मिलेंगी अत्याधुनिक सुविधाएं

24 कोचों वाली इस एक्सप्रेस में अत्याधुनिक सुविधाएं दी गई हैं और दो इंजन के साथ इसे संचालित किया जाएगा. स्थानीय संगठनों ने इस सौगात के लिए प्रधानमंत्री, रेल मंत्री और रेलवे बोर्ड का आभार जताया है. वहीं रेलवे ने जल्द ही ठहराव का विस्तृत समय जारी करने की बात कही है.

Also Read: Bihar Rain Alert: बिहार के इन 8 जिलों में अगले तीन घंटे में होगी भयंकर बारिश! IMD ने जारी की चेतावनी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store