अपने पसंदीदा शहर चुनें

सर्द हवाओं के बीच मुख्यमंत्री आवास में जुटे दिग्गज नेता, कई मुद्दों पर चर्चा

Prabhat Khabar
26 Dec, 2025
सर्द हवाओं के बीच मुख्यमंत्री आवास में जुटे दिग्गज नेता, कई मुद्दों पर  चर्चा

राजधानी पटना में शुक्रवार शाम सर्द हवाओं के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 1 अणे मार्ग स्थित आवास में जदयू के दिग्गज नेताओं की लंबे समय तक बैठक हुई.

संवाददाता, पटना राजधानी पटना में शुक्रवार शाम सर्द हवाओं के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 1 अणे मार्ग स्थित आवास में जदयू के दिग्गज नेताओं की लंबे समय तक बैठक हुई. इस बैठक में केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, मंत्री विजय कुमार चौधरी और मंत्री अशोक चौधरी प्रमुखता से मौजूद रहे. इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह एक साथ मुख्यमंत्री आवास से निकले और ललन सिंह के आवास तक गये. वहां ललन सिंह को छोड़कर मुख्यमंत्री वापस अपने 1 अणे मार्ग स्थित आवास लौटे. सूत्रों की मानें तो इस बैठक में राज्य के ताजा हालात और देश की राजनीतिक स्थिति को लेकर चर्चा हुयी. यह चर्चा इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है कि हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक कर लौटे हैं. उसमें राज्य के विकास संबंधी महत्वपूर्ण मुद्दों पर सहमति बनी है. इसके साथ ही दूसरी तरफ नये साल में पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव है. वहीं अगले साल ही राज्यसभा की कुछ सीटें खाली हो रही हैं, उसमें जदयू कोटे की दो सीट भी शामिल हैं. उनके लिए भी सदस्यों का चयन होना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store