अपने पसंदीदा शहर चुनें

Tej Pratap Yadav: ये कौन सी डरावनी जगह पहुंचे तेज प्रताप यादव? अंधेरे में दिखा कुछ ऐसा कि लगे भागने, दौड़ते-दौड़ते कैमरामैन भी गिरा

Prabhat Khabar
12 Dec, 2025
Tej Pratap Yadav: ये कौन सी डरावनी जगह पहुंचे तेज प्रताप यादव? अंधेरे में दिखा कुछ ऐसा कि लगे भागने, दौड़ते-दौड़ते कैमरामैन भी गिरा

Tej Pratap Yadav: जेजेडी सुप्रीमो तेज प्रताप यादव एक डरावनी जगह पहुंचे, जहां अंधेरे में उन्हें कुछ ऐसा दिखा कि वे दौड़कर भागने लगे. वे एक डरावनी जगह पर अपना वीडियो शूट करने के लिये पहुंचे थे, जहां पूरा वाकया हुआ. इस वीडियो को उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड भी किया है.

Tej Pratap Yadav: जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) के सुप्रीमो तेज प्रताप यादव एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गये हैं. दरअसल, उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल TY Vlog पर एक वीडियो अपलोड किया जो कि चर्चा में छा गया है. दरअसल, तेज प्रताप यादव ने वीडियो में भूत दिखने का दावा किया है. इतना ही नहीं, वीडियो में वह डरकर भागते हुए भी दिख रहे हैं.

लोगों की डिमांड पर तेज प्रताप ने बनाया वीडियो

वीडियो में तेज प्रताप यादव ने यह बताया कि लोगों की तरफ से रिक्वेस्ट किया जा रहा था कि किसी डरावनी जगह से जुड़ा वीडियो अपलोड किया जाए. इसी वजह से तेज प्रताप एक हॉन्टेंड प्लेस पर पहुंचे और पूरा वीडियो शूट किया. इस दौरान उन्होंने भूत दिखने का दावा भी किया. लेकिन कौन सी जगह पर तेज प्रताप यादव ने पूरा वीडियो शूट किया, इसके बारे में उन्होंने जानकारी नहीं दी.

वीडियो में तेज प्रताप ने क्या-क्या दिखाया?

तेज प्रताप यादव वीडियो में यह भी कहते हुए दिख रहे हैं कि उस रास्ते से कोई भी आता-जाता नहीं है. लगातार एक पेड़ हिल रहा है. उन्होंने कोई नेगेटिव एनर्जी होने की बात कही. इसके साथ ही इस दौरान सफेद रंग के कपड़े में कुछ दिखा भी था. कुछ आवाज भी तेज प्रताप यादव को आई. जिसके कारण उन्होंने कहा कि यहां से हटने में ही भलाई है. इसके बाद तेज प्रताप यादव जल्दबाजी में वहां से भागने लगे. इस दौरान दौड़ते-दौड़ते तेज प्रताप यादव के कैमरामैन भी गिर पड़े.

बिहार विधानसभा चुनाव के बाद बनाया था नया चैनल

इस तरह से तेज प्रताप यादव की तरफ से अपलोड किया गया वीडियो काफी चर्चा में छा गया है. मालूम हो, बिहार विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद तेज प्रताप यादव ने TY Vlog नाम से एक यूट्यूब चैनल बनाया था. तेज प्रताप ने यूट्यूब पर यह नया चैनल 17 नवंबर 2025 को बनाया था. अब तक 10 वीडियो चैनल पर अपलोड किया गया है. 1.05 लाख लोगों ने चैनल को सब्सक्राइब किया है.

Also Read: Raid In Bihar: बिहार के बैंक पदाधिकारी के घर पर छापेमारी, पटना और गोपालगंज के 6 ठिकानों को EOU ने खंगाला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store