अपने पसंदीदा शहर चुनें

पर्यटन विभाग ने पटना से सिलीगुड़ी और थावे के लिए शुरू की बस सेवा

Prabhat Khabar
24 Nov, 2025
पर्यटन विभाग ने पटना से सिलीगुड़ी और थावे के लिए शुरू की बस सेवा

बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम ने पर्यटकों की सुविधा और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बड़ा कदम उठाया है.

संवाददाता, पटना बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम ने पर्यटकों की सुविधा और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बड़ा कदम उठाया है. निगम ने पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल के तहत दो नए अंतरराज्यीय और एक अंतर-जिला लग्जरी बस सेवा शुरू की है. नयी सेवा से पूर्वोत्तर भारत और उत्तर बिहार के धार्मिक स्थलों की यात्रा अब आसान और आरामदायक होगी. खासकर सिक्किम, दार्जिलिंग, गंगटोक जाने वाले बिहारी पर्यटक और थावे मंदिर जाने वाले श्रद्धालु इसका लाभ उठा सकेंगे. दोनों बसों का रूट चार्ट निगम द्वारा दो रूटों पर बस चलायी जा रही है. जिसमें पटना से सिलीगुड़ी के लिये दो बस अप-डाउन टू-बाई-टू लग्जरी स्लीपर बस जो आर बलॉक पटना से शाम 7:30 बजे पूर्णिया, किशनगंज (वाया हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा) होकर सिलीगुड़ी तक जाएगी और शाम 6:30 बजे से किशनगंज, पूर्णिया होकर पटना आएगी। इस बस का किराया 900 रूपये प्रति यात्री निर्धारित किया गया है. वहीं, पटना से गोपालगंज के लिए एक टू-बाइ-टू सीटर लग्जरी बस शाम 3:30 बजे आर ब्लॉक से पटना, मसरख, मलमलिया, सिवान के रास्ते थावे, गोपालगंज तक जाएगी और सुबह 5:40 बजे गोपालगंज से पुनः पटना के लिए वापस आयेगी. इसका किराया 250 रूपये निर्धारित है. बस के संचालन से लाभ इस बस सेवा के परिचालन शुरू होने के बाद से पूर्वोत्तर भारत के प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों की यात्रा अब उत्तर बिहार और पूरे बिहार के लोगों के लिए पहले से कहीं अधिक सुगम, किफायती और आरामदायक हो गई है. विशेष रूप से सिक्किम, गंगटोक, दार्जिलिंग, पेलिंग, लाचुंग-लाचेन, गुरुडोंगमार झील, युमथांग वैली जैसे लोकप्रिय हिल स्टेशनों और प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर स्थलों की यात्रा करने वाले बिहारी पर्यटक अब लंबी रेल यात्रा या महंगी फ्लाइट के झंझटों से मुक्त होकर सीधे बस से अपने गंतव्य तक पहुंच रहे हैं. बसों की बढ़ेगी संख्या इन दोनों रूट पर पहली बार बिहार सरकार की ओर से सीधे बस सेवा को शुरू की गयी है. इससे पहले इन मार्गों पर यात्रियों को निजी ऑपरेटरों द्वारा संचालित बसों को बदलकर यात्रा करनी पड़ती थी. बस के सफल संचालन के बाद पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी तो बसों की संख्या बढ़ाई जायेगी. आम लोग बस की बुकिंग या इससे संबंधित जानकरी के लिए पर्यटन विभाग के टोल-फ्री नंबर-(8544418314) से जानकारी प्राप्त कर सकते है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store