Advertisement
Home/बिहार/NTPC बाढ़ की तीसरी इकाई से बिजली उत्पादन शुरू, बिहार को आज से मिलने लगी 383 मेगावाट एक्स्ट्रा बिजली

NTPC बाढ़ की तीसरी इकाई से बिजली उत्पादन शुरू, बिहार को आज से मिलने लगी 383 मेगावाट एक्स्ट्रा बिजली

01/07/2025
NTPC बाढ़ की तीसरी इकाई से बिजली उत्पादन शुरू, बिहार को आज से मिलने लगी 383 मेगावाट एक्स्ट्रा बिजली
Advertisement

NTPC बाढ़ की स्टेज-1 की तीसरी इकाई (660 मेगावाट) से दिनांक 01 जुलाई 2025 को 00:00 बजे से कमर्शियल बिजली उत्पादन शुरू कर दिया गया है. इस यूनिट के कमर्शियल संचालन में आने से बिहार को अब अतिरिक्त 383 मेगावाट बिजली की आपूर्ति हो पाएगी.

NTPC बाढ़ की स्टेज-1 की तीसरी इकाई (660 मेगावाट) से दिनांक 01 जुलाई 2025 को 00:00 बजे से कमर्शियल बिजली उत्पादन शुरू कर दिया गया है. इससे पहले दिनांक 05 जून 2025 को इस यूनिट का 72 घंटे का फुल लोड ट्रायल ऑपरेशन सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया था.ट्रायल के दौरान प्लान्ट के सभी तकनीकी, परिचालन और सुरक्षा मानकों का परीक्षण किया जाता है, जिसे सफलतापूर्वक पार कर लिया गया. 

प्लांट के अंदर की फोटो
प्लांट के अंदर की फोटो

बिहार को आज से मिलने लगी 383 मेगावाट अतिरिक्त बिजली

इस यूनिट के कमर्शियल संचालन में आने से बिहार को अब अतिरिक्त 383 मेगावाट बिजली की आपूर्ति हो पाएगी. वर्तमान में एनटीपीसी बाढ़ के स्टेज-1 और स्टेज-2 की कुल चार यूनिटों से बिहार को 1902 मेगावाट बिजली मिल रही है, जो इस नई यूनिट के साथ बढ़कर 2285 मेगावाट हो गई.

पूरे पूर्वी भारत को मिल रहा है लाभ

एनटीपीसी बाढ़ से बिहार के अलावा झारखंड, सिक्किम, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, केरल, गुजरात और तेलंगाना जैसे राज्यों को भी बिजली की आपूर्ति की जा रही है. वहीं अब एनटीपीसी से बिहार को कुल 7676 मेगावाट बिजली मिलने लगी है, जिसमें 300 मेगावाट सौर ऊर्जा भी शामिल है. इसी के साथ बाढ़, एनटीपीसी में विंध्याचल के बाद दूसरा सबसे अधिक बिजली उत्पादन क्षमता वाला स्टेशन बन गया है.

NTPC बाढ़ से 3300 मेगावाट का हो रहा उत्पादन

बाढ़ परियोजना की स्टेज-1 (3×660 मेगावाट) की अब तीनों यूनिटें और स्टेज-2 (2×660 मेगावाट) की दो यूनिटें मिलाकर कुल 5 यूनिटों से 3300 मेगावाट की क्षमता पर बिजली उत्पादन शुरू हो चुका है, जो क्षेत्र की ऊर्जा जरूरतों को बेहतर तरीके से पूरा करेगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बिजली उत्पादन शुरू होने के बाद केक काटकर खुशी मनाते अधिकारी
बिजली उत्पादन शुरू होने के बाद केक काटकर खुशी मनाते अधिकारी

सभी बड़े अफसर रहे मौजूद

इस उपलब्धि के अवसर आज स्टेज-1 कंट्रोल रूम में जी. श्रीनिवास राव, कार्यकारी निदेशक (एनटीपीसी बाढ़) और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने मिलकर केक काटा. इस अवसर पर  श्रीकांत केरहालकर, महाप्रबन्धक (ओ एंड एम), एके रजा, महाप्रबन्धक (मेंटेनेस एवं फ्यूल मैनेजमेंट),  अरुण कुमार सिंह, महाप्रबन्धक (प्रचालन एंव ईंधन प्रबंधन),  अजीत कुमार, महाप्रबन्धक (अनुरक्षण एंव एडीएम) एंव अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें: Bihar Chunav: बिहार के वह नेता जो पहले बने प्रधानमंत्री फिर ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, 15 साल तक रहे सीएम

संबंधित टॉपिक्स
Prashant Tiwari

लेखक के बारे में

Prashant Tiwari

Contributor

प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement