डॉ पल्लव बने विवि के मेंटल हेल्थ एंड वेल वेइुंग ऑफिसर

Prabhat Khabar
N/A
डॉ पल्लव बने विवि के मेंटल हेल्थ एंड वेल वेइुंग ऑफिसर

पूर्णिया विश्वविद्यालय

पूर्णिया. पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया ने एक अधिसूचना जारी कर डॉक्टर पल्लव कुमार को विवि के मेंटल हेल्थ एंड वेल वेइुंग का नोडल ऑफिसर नियुक्त किया है. पल्लव कुमार अभी पूर्णिया विश्वविद्यालय में सहायक कुलसचिव एडमिन 2 हैं. सर्वोच्च न्यायालय के दिशा निर्देश पर उच्च शिक्षा विभाग पटना बिहार ने सभी विश्वविदयालयों के विदयार्थियों के मानसिक समस्याओं जैसे तनाव, नशा, आत्महत्या, माता-पिता की अपेक्षाएं, सामाजिक अपेक्षायें, पीयर ग्रुप प्रेशर, परीक्षा का दबाव, एकेडमिक प्रेशर से उत्पन्न होने वाले तनाव, इंटरनेट की लत, अवसाद आदि समस्याओं को दूर करने के लिए अपने-अपने विश्वविद्यालयों एवं उनके अधीन सभी महाविद्यालय में विद्यार्थियों, शिक्षको एवं नॉन टीचिंग कर्मचारियों के लिए मनोवैज्ञानिक परामर्श केंद्र खोलने का निर्देश दिया है. उक्त निर्देश के आलोक में पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया बिहार का पहला ऐसा विश्वविद्यालय बना जो अपने विद्यार्थियों, अभिभावकों शिक्षकों, कर्मचारियों के मानसिक स्वास्थ्य बनाए रखने हेतु परामर्श देगा. इसका प्रसार पूर्णिया विश्वविद्यालय के अधीन सभी महाविद्यालयों में किया जाएगा. इसका सीधा लाभ विश्वविद्यालय में पढ़ रहे विद्यार्थियों के साथ- साथ वहां के शिक्षकों और गैर शिक्षक कर्मचारियों को भी होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store