अपने पसंदीदा शहर चुनें

पूर्णिया विवि के चार स्वयंसेवक राष्ट्रीय एकीकरण शिविर के लिए चयनित

Prabhat Khabar
22 Dec, 2025
पूर्णिया विवि के चार स्वयंसेवक राष्ट्रीय एकीकरण शिविर के लिए चयनित

पूर्णिया विश्वविद्यालय के चार राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) स्वयंसेवकों का चयन असम में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय एकीकरण शिविर के लिए हुआ है.

पूर्णिया. पूर्णिया विश्वविद्यालय के चार राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) स्वयंसेवकों का चयन असम में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय एकीकरण शिविर के लिए हुआ है. यह शिविर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय एवं क्षेत्रीय निदेशालय गुवाहाटी के संयुक्त तत्वावधान में 22 से 28 दिसंबर तक कुमार भास्कर वर्मा संस्कृत और एन्सेंट स्टडीज विश्वविद्यालय नलवाडी ,असम में आयोजित हो रहा है. राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक डॉ अंकिता विश्वकर्मा ने बताया कि क्षेत्रीय निदेशक,पटना के निर्देश पर बिहार से दो विश्वविद्यालय बीएन मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा एवं पूर्णिया विश्वविद्यालय ,पूर्णिया से कुल 10 स्वयंसेवकों भाग ले रहे है. इनमें पूर्णिया विश्वविद्यालय के चार स्वयंसेवक शामिल है. इसमें भोला कुमार राठौर (अररिया कॉलेज अररिया ) सुंदर कुमार पासवान (पूर्णिया कॉलेज, पूर्णिया) प्रकाश किरण (एमएल आर्य कॉलेज, कस्बा, पूर्णिया) वर्षा कुमारी (पूर्णिया महिला महाविद्यालय) शामिल है. उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय निदेशक, पटना के निर्देशानुसार पूर्णिया विश्वविद्यालय के स्वयंसेवक बीएन मंडल मधेपुरा के रासेयो कार्यक्रम पदाधिकारी प्रेमनाथ आचार्य (यूभीके कॉलेज, करमा, आलमनगर, मधेपुरा) के नेतृत्व में राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में भाग ले रहे हैं. राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में पूरे देश के स्वयंसेवक भाग लेकर एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को साकार कर रहे हैं. पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ विवेकानंद सिंह तथा कुलसचिव डॉ अखिलश कुमार ने स्वयंसेवकों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है. शिविर के दौरान संस्कृतिक कार्यक्रम, शैक्षणिक सत्र, नेतृत्व विकास, लोक नृत्य, लोक गीत, शास्त्री गायन-वादन और हस्तशिल्प प्रदर्शन जैसे विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे. चयन उन्हीं स्वयंसेवकों का किया गया है, जो माई भारत पोर्टल पर पंजीकृत हैं तथा जिनके पास शैक्षणिक,सांस्कृतिक नेतृत्व एवं सामाजिक जागरूकता अनुभव है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store