श्रीनगर. लगातार बीते चार दिनों से कड़ाके की ठंड ने लोगों के जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी नौ पंचायतों में अधिक ठंड और पछिया हवा से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. लोग जगह-जगह आग ताप कर जीवन जीने को मजबूर हैं. खासकर इस कड़ाके की ठंड में राहगीरों को आवागमन करने में काफी कठिनाइयां का सामना करना पड़ रहा है. नितेश कुमार, सरवन कुमार, छोटू कुमार, शैलेश कुमार, मोहम्मद जहांगीर, मोहम्मद अजहर, मोहम्मद अलाउद्दीन, मोहम्मद मतीन, अकलू शर्मा, श्यामलाल शर्मा, टुनटुन विश्वास, आशीष कुमार, अंशु कुमार, श्याम ऋषि, मोहम्मद इलियास, विलास मंडल, प्रमोद महतो आदि दर्जनों लोगों ने कहा कि अस्पताल परिसर में अलाव की व्यवस्था नहीं किए जाने को लेकर मरीज तथा परिजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने प्रखंड परिसर श्रीनगर चौक, कोऑपरेटिव बाजार, खरकटटा पुल, अस्पताल परिसर, जगेली चौक, दस नंबर इमली चौक, सिंघिया चौक, कदगावां चौक, ईदगाह चौक, हसेली खेतेश्वर नाथ मंदिर खाता हाट आदि चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था नहीं करने को लेकर लोगों में आक्रोश है. खासकर उन मुसाफिरों को जाड़े में ठिठुरने को मजबूर हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





