पूर्णिया. पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 123वीं जयंती बहुजन कार्यालय गांधीनगर में राष्ट्रीय किसान दिवस के रूप में मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान नेता अनिरुद्ध मेहता ने की. इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक व किसान संगठन के प्रतिनिधि शामिल हुए. उपस्थित लोगों ने चौधरी चरण सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रमंडलीय प्रभारी प्रो आलोक कुमार ने कहा कि चौधरी चरण सिंह का जीवन कृषि व्यवस्था के उत्थान, किसानों के कल्याण में लगा रहा. उन्होंने किसानों को शासन के केंद्र में स्थापित करने का साहसिक कार्य किया. किसान केन्द्रित नीतियों और भूमि सुधारों पर हमेशा जोर दिया. उन्होंने कई किताबें लिखकर ग्रामीण भारत की समस्याओं का समाधान प्रस्तुत किया. वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, भारत के वित्त मंत्री, गृह मंत्री, उप प्रधानमंत्री व प्रधानमंत्री के पद पर रहकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये. भूमि सुधार व किसानों के लिए मंडी व्यवस्था तथा राष्ट्रीय स्तर पर नाबार्ड जैसे बैंक की स्थापना कर उन्होंने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ किया. कार्यक्रम में उपस्थित ई. सुरेश शर्मा, प्रो वीरेंद्र भारती, राजेन्द्र पाठक, अतिपिछड़ा वर्ग के नेता बम भोला सहनी, भारत मुक्ति मोर्चा के बबलू गुप्ता, चंद्र शेखर मिश्र, महादेव यादव, एचकेएमपी नेता मो सहीम अंसारी, किसान नेता सह मुखिया मो इरशाद पुर्णवी, किसान नेता इम्तियाज आलम, रहत अली आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





